सत्यपाल राजपूत, रायपुर. प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने गुरुवार को दो दिवसीय आरेंज अलर्ट जारी किया था.अब शुक्रवार को कोहरा अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट 48 घंटे के लिए जारी रहेगा. मौसम विभाग ने मध्यम से घना कोहरा छाने की चेतावनी दी है.
इसके अलावा रविवार को सुबह के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने तापमान में गिरावट और मौसम खुलने का स्थिति को देखते हुए रिपोर्ट जारी की है. विभाग ने जिलेवार रिपोर्ट जारी की है. शनिवार को भी तीन से चार डिग्री तक तापमान में गिरावट होने की आशंका जताई गई है.
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि उत्तर से दक्षिण बादल कोहरा ज्यादा होगा. शनिवार को भी प्रदेश के सभी संभागों के कुछ जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है. तापमान में गिरावट के साथ बारिश होने की भी संभावना ह. शुक्रवार को सबसे कम तापमान-पेंड्रा, अंबिकापुर में 11.8 डिग्री दर्ज किया गया है. येलो अलर्ट के दौरान कवर्घा में पानी के साथ ओलावृष्टी ज्यादा हुई है. तो वहीं अलर्ट में सावधानी बताते हुए मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि वाहन में लाईट जलाकर वाहन चलाएं, धीमी गति से चलें, ज्यादा कोहरा हो तो घर से बाहर न निकलें.
मौसम को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन, मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग एवं संभागीय रेलवे मैनेजर बिलासपुर और नागपुर रेलवेमैनेजर को पत्र लिखा गया है.