अमृतसर. पंजाब के कई जिलों में पिछले दो दिन से मौसम कुछ मेहरबान था। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई थी लेकिन अब फिर से सूरज अपने चरम पर आता नजर आ रहा है और गर्मी भी बढ़ती हुई नजर आ रही है। इसे लेकर मौसम विभाग ने एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है।

यही कारण है की सोमवार को अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अगर 24 घंटों की बात करें तो अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री और न्यूनतम में 2.7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग की तरफ से अगले पांच दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में तेज गर्मी और लू चल सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को इसे लेकर अलर्ट किया है और घरों में रहने की हिदायत दी है।

Weather will change again in Punjab

कहा जा रहा है की आने वाले दिनों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की भी संभावना जताई है। लू की वजह से हीट स्ट्रोक आदि की समस्या आ सकती है। इसके पहले भी मौसम विभाग ने हिट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H