Weather Forecast Today: देश में सर्दी का सितम जारी है। उत्तर औप मध्य भारत में सर्दी का पीक जारी है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है. वहीं दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर के डबल अटैक ने जीना मुहाल कर रखा है. दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा, कड़ाके की ठंड और प्रदूषण मिलकर जनजीवन को प्रभावित कर रहे हैं. इधर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के एक बड़े हिस्से में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है. नए साल के जश्न से पहले उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है, मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब और बिहार को लेकर चेतावनी जारी की है.
राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने आज सोमवार (29 दिसंबर का मौसम) को बहुत घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है. कोहरे के चलते सेंट्रल दिल्ली, नई दिल्ली, ईस्ट, नॉर्थ, नॉर्थ ईस्ट और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली साउथ, साउथ ईस्ट और साउथ वेस्ट दिल्ली के इलाके प्रभावित होंगे. घने कोहरे को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, क्योंकि घने कोहरे के कारण उड़ान संचालन में समस्याएं आ सकती हैं. मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आज प्रदेश के 37 जिलों में अत्यंत घना कोहरा छाने की संभावना है.
झारखंड के 7 जिलों में आज कोल्ड वेव का यलो अलर्ट है। रविवार को रांची के कांके का तापमान 2.5°C दर्ज किया गया। वहीं मध्य प्रदेश के मंदसौर में भी तापमान 2.5°C दर्ज किया गया। उत्तर प्रदेश में तेज सर्दी के असर के चलते राज्य सरकार ने कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों की 1 जनवरी तक की छुट्टी की है। उधर, उत्तराखंड में ऊपरी इलाकों में मौसम विभाग ने बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इसके कारण जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश के तापमान में 2 जनवरी तक गिरावट दर्ज की जाएगी।
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से 28 दिसंबर को हल्की से मध्यम बर्फबारी और बारिश की संभावना है. श्रीनगर, गुलमर्ग और शिमला जैसे इलाकों में ताजा बर्फ पर्यटकों को आकर्षित कर रही है, लेकिन ऊपरी इलाकों में एवलांच का खतरा है. न्यूनतम तापमान माइनस में रहने से कड़ाकी की ठंड जारी है. उत्तर भारत में यह सर्दी का पीक पीरियड है, जहां ठंड, कोहरा और प्रदूषण मिलकर चुनौतियां बढ़ा रहे हैं. IMD के अनुसार, अगले कुछ दिनों में राहत की कम उम्मीद है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बुजुर्गों और बच्चों को घर में रहने की सलाह दी है.
हरियाणा के लिए IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
हरियाणा में सोमवार सुबह सोनीपत समेत कई जिलों में आज फिर घना कोहरा छाया है. मौसम विभाग (IMD) की ओर से प्रदेश के 5 जिलों में कोहरे काे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट है. कई स्थानों पर सुबह विजिबिलिटी 0 से 20 मीटर तक ही रही. इसके साथ ही शीत लहर की भी चेतावनी भी जारी की गई है.
उत्तर प्रदेश में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों की 1 जनवरी तक की छुट्टी
उत्तर प्रदेश में तेज सर्दी के असर के चलते राज्य सरकार ने कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों की 1 जनवरी तक की छुट्टी की है. इसमें यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के स्कूल शामिल हैं। 18 जिलों में सुबह के वक्त विजिबिलिटी 0 रही. आगरा और सहारनपुर में रविवार काे विजिबिलिटी शून्य रही. इसके अलावा मेरठ में 15, हमीरपुर में 20, अलीगढ़ और मुजफ्फरनगर में विजिबिलिटी की दूरी 30 मीटर तक रही. ऐसे में वाहन चालकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. IMD ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. कोहरे का सबसे ज्यादा असर हवाई और रेल यातायात पर पड़ा है.
बिहार में कोल्ड डे की चेतावनी
बिहार में अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड के साथ ही घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग के राज्य के कई जिलों के लिए कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है. IMD के मुताबिक बिहार में 1 जनवरी तक रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. आज राज्य में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन दिन में ठंडक कम नहीं होगी.
पश्चिम बंगाल में घना कोहरा छाये रहने की चेतावनी
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल में घना कोहरा छाये रहने की चेतावनी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कई और राज्यों में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. कहा गया है कि उत्तर बंगाल में अभी अगले कई दिनों तक न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि, दक्षिण बंगाल में 2-3 दिन में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. बंगाल में सबसे कम न्यूनतम तापमान कहां रहा
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


