IMD Alert : राजधानी में मौसम ने करवट ले ली है. लोगों कौ गर्मी से राहत मिली है. लेकिन ये राहत भरा मौसम मुसीबत लाने वाला है. मौसम विज्ञान विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब भारी बारिश की वजह से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.

बता दें कि, देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को मध्यम बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. भारत के मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि, शनिवार को कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश भी हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, शहर का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. आपको बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को आर्द्रता का स्तर 93 से 70 प्रतिशत के बीच रहा. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी करते हुए चेतावनी दी है कि मूसलाधार बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में पानी भर सकता है और शहर की कई जरूरी सड़कों पर यातायात प्रभावित हो सकता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें