चंडीगढ़. किसान बॉर्डर पर लगातार डटे हुए हैं। हजारों की संख्या में किसान वहां धरना लगाकर बैठे हैं। पुलिस की लाठी के बीच कई बार किसान को गंभीर चोट और आसूं गैस तक का सामना करना पड़ा है, इसी बीच अब उनके लिए एक नई मुसीबत सामने आ कर खड़ी हो गई है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, जिसके अनुसार बारिश हो सकती है।

Meteorological Department’s alert issued… farmers’ troubles may increase

मौसम विभाग के अनुसार 19 से 21 फरवरी दौरान पंजाब-हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश हो सकती है। चंडीगढ़ सहित 5 जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने के आसार हैं। इसके लिए विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

जारी अलर्ट के अनुसार 18 फरवरी को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होगी, लेकिन 19 से 21 फरवरी तक ज्यादातर स्थानों पर तेज हवाओं के साथ वर्षा होगी। खासकर 19 फरवरी को 40-50 किलोमीटर तेज हवाएं चलेंगी और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी होने का अनुमान है। अगर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही निकलता है तो किसानों की समस्या काफी बढ़ सकती है। लोगों को ठंडी से राहत तो अभी मिली नहीं है और बारिश के बाद बिगड़ने वाले मौसम से लोगों के हर तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।