राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल और इंदौर में मेट्रो चलने के साथ ही अब मेट्रो के कोच भी मध्य प्रदेश में भी बनेंगे। रक्षा मंत्रालय के उपक्रम भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड यानी बीईएमएल का नया कोच निर्माण प्लांट रायसेन जिले में आकार लेने जा रहा है। 10 अगस्त को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसका भूमिपूजन करने जा रहे हैं।

प्रस्तावित प्लांट करीब 1800 करोड़ की लागत से 148 एकड़ क्षेत्र में बनेगा। इसमें वंदे भारत सहित अन्य अत्याधुनिक ट्रेन कोच तैयार होंगे। फैक्ट्री रायसेन जिले के गोहरगंज तहसील के उमरिया गांव में स्थापित होगी। फैक्ट्री स्थापित करने की कवायद लंबे समय से चल रही थी।

ये भी पढ़ें: भोपाल में तेजी से चल रहा मेट्रो का कार्य: एमडी एस कृष्ण ने एम्स से डीआरएम ऑफिस तक स्टेशन का किया निरीक्षण, ठेकेदारों की दिए ये निर्देश 

एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में भूमि आवंटन को मंजूरी मिलने के साथ मई माह में बेंगलुरु में हुए कार्यक्रम में बीईएमएल को आधिकारिक तौर पर भूमि आवंटन दस्तावेज सौंपे गए थे। सीएम ने कहा है कि इससे घरेलू उत्पादन क्षमता और अधिक मजबूत होंगी।

ये भी पढ़ें: MP में राजनीतिक नियुक्तियों से बड़ी खबर: निगम-मंडल, आयोग के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की सूची तैयार, पूर्व मंत्रियों-विधायकों को मिलेगी जगह, ये नाम लगभग फाइनल!

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H