फिल्म निर्देशक अनुराग बसु (Anurag Basu) के निर्देशन में बन रही फिल्म मेट्रो इन डिनो (Metro In Dino) को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं, अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है. आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की ये फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. टी-सीरीज ने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्टर जारी किया और रिलीज की तारीख की घोषणा की है.

बता दें कि टी-सीरीज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- “जब प्यार, किस्मत और शहरी जीवन आपस में टकराते हैं, तो जादू होना तय है! मेट्रो इन डिनो (Metro In Dino) आपके पसंदीदा शहरों से दिल को छू लेने वाली कहानियाँ लेकर आया है. 4 जुलाई को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में इसका अनुभव लें.”

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो 

फिल्म मेट्रो इन डिनो (Metro In Dino) साल 2007 में आई फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो (Life in a… Metro) के फेमस गाने इन डिनो (In Dino) से प्रेरित है. ये फिल्म मानवीय रिश्तों की मार्मिक और दिल को छू लेने वाली कहानियों को पेश करेगी. कई रुकावटों का सामना करने के बाद अब ये फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

बता दें कि मेट्रो इन डिनो (Metro In Dino) में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) के अलावा अनुपम खेर (Anupam Kher), कोंकणा सेन (Konkona Sen), नीना गुप्ता (Neena Gupta), अली फजल (Ali Fazal), फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) और पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.