नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की ग्रीन, वायलेट और पिंक लाइन से यात्रा करने वाले यात्रियों को आज सुबह परेशानियों का सामना करना पड़ा. दरअसल तकनीकी खराबी के कारण इन लाइनों पर मेट्रो सेवाएं प्रभावित रहीं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ट्विटर पर कहा कि “वायलेट, ग्रीन और पिंक लाइन पर सेवाओं में देरी हो रही है. कृपया अपने आवागमन में कुछ अतिरिक्त समय दें.” हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि समस्या को ठीक कर दिया गया है. वहीं कुछ यात्रियों ने ट्वीट कर देरी के बारे में शिकायत की. अमित तिवारी ने कहा कि क्या सामान्य हुआ, मैं अभी भी बड़कल मोड़ मेट्रो स्टेशन पर फंसा हुआ हूं. 4 घंटे हो गए हैं. एक अन्य यात्री योगेश कादियान ने कहा कि ग्रीन लाइन अभी भी प्रभावित है और उन्हें ट्रेन के लिए 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. कुछ ने तो यहां तक कह दिया, “बुरा ना मानो होली है.”
दिल्ली मेट्रो में सफर कर DMRC कर्मचारी प्रफुल्ल सिंह ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक में नाम दर्ज
फिलहाल समस्या को कर लिया गया है ठीक
हालांकि, डीएमआरसी ने दावा किया कि समस्या को ठीक कर लिया गया है. डीएमआरसी ने ट्वीट किया, सेवाएं सामान्य कर दी गई हैं. हालांकि किसी और असुविधा से बचने के लिए सिस्टम अभी भी निगरानी में है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपने आवागमन में कुछ अतिरिक्त समय दें.
ऑफिस के लिए निकले लोग बीच में ही फंसे
दिल्ली मेट्रो के इतिहास में पहली बार इतना बड़ा टेक्निकल इश्यू आया था. वायलेट, पिंक और ग्रीन लाइन पर एकसाथ आए फॉल्ट के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मेट्रो में खराबी के कारण सुबह-सुबह ऑफिस के निकले यात्री बीच में ही फंस गए. बता दें कि वॉयलेट और ग्रीन लाइन पर सबसे ज्यादा परेशानी देखी गई थी. यहां पैसेंजर्स को आधे से लेकर एक घंटे तक मेट्रो का इंतजार करना पड़ा था. ब्लू लाइन पर भी पैसेंजर्स को मेट्रो के लिए 10 से 15 मिनट इंतजार करना पड़ रहा था. कुछ लोगों ने कहा कि इससे भी ज्यादा देर तक मेट्रो नहीं आ रही थी, जिससे स्टेशनों पर भीड़ काफी बढ़ गई थी.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक