शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में अब इंदौर से उज्जैन तक मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी। सीएम मोहन यादव ने इस पर मुहर लगा दी है। इससे इंदौर से महाकाल की नगरी तक यात्रा का एक नया विकल्प खुल जाएगा। इस योजना को 2028 सिंहस्थ को ध्‍यान में रखते हुए रखा गया है। उस समय यह बहुत उपयोगी साबित होगी। 

बड़ी खबर: MP के IAS अधिकारी तेजस्वी नायक बने केंद्रीय मंत्री के PS, आदेश जारी 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोक न‍िर्माण मंत्री कैलाश व‍िजयवर्गीय के साथ समीक्षा बैठक में भाग ल‍िया था। उज्‍जैन तक मेट्रो के ल‍िए अब अन्‍य कार्य तेजी से पूरे करने के ल‍िए अध‍िकार‍ियों को न‍िर्देश द‍िए जा रहे हैं।
 मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से हाल ही में मेट्रो को लेकर चर्चा हुई। इसके अनुसार एमपी के अलग अलग शहरों में वंदे मेट्रो चलाने पर सहमति हुई है।

MP Nursing College Scam: नर्सिंग घोटाले में परत दर परत खुल रहे राज, तत्कालीन रजिस्ट्रार बर्खास्त

वहीं पुरानी मेट्रो के स्थान पर वंदे मेट्रो सर्किल ट्रेन नागरिकों के लिए एक बड़ी सौगात होगी। ऐसे नगरों में जहां यातायात का दबाव बढ़ रहा है, वहां मेट्रो ट्रेन संचालन की दृष्टि से समेकित रूप से योजना बनाने के लिए सर्किल ट्रेन की सुविधा प्रारंभ करने पर सहमति हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m