कानपुर. कानपुर मेट्रो का विस्तार होने जा रहा है.अप्रैल 2025 में कानपुर मेट्रो का संचालन आईआईटी (IIT) से लेकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन (Kanpur Central Metro) तक हो जाएगा. अप और डाउन दोनों लाइनें इसके लिए तैयार कर ली गई है. अब रविवार को सीएम योगी चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो से सफर कर सकते हैं. वहीं यात्रियों को इस सुविधा का लाभ नवरात्रि से मिल सकता है. 30 मार्च से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है.

बता दें कि वर्तमान में इस मेट्रो का संचालन आईआईटी से मोतीझील तक हो रहा है. जो अब कानपुर सेंट्रल तक जाएगी. अब सीएम योगी रविवार को मेट्रो से सफर कर सकते हैं. साथ ह वे मेट्रो के सभी नवनिर्मित स्टेशनों का निरीक्षण भी करेंगे.

इसे भी पढ़ें : वस्त्र उत्पादन में 13 प्रतिशत योगदान के साथ तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश, सीएम बोले- इस क्षेत्र में अब तक एक हजार से ज्यादा MoU हुए

बता दें कि मेट्रो का ट्रायल रन पूरी तरह सफल रहा. डाउनलाइन पर पहले मैकराबर्टगंज स्थित रैम्प एरिया से नयागंज स्टेशन तक ट्रैक निर्माण पूरा किया गया. सितंबर में नयागंज से कानपुर सेंट्रल स्टेशन के बीच लगभग 1500 मीटर लंबे स्ट्रेच पर ट्रैक निर्माण पूरा कर लिया गया है.

कितना होगा किराया?

  • 1 स्टेशन तक- 10 रुपये
  • 2 स्टेशन तक- 15 रुपये
  • 3 से 6 स्टेशन तक- 20 रुपये
  • 7 से 10 स्टेशन तक- 30 रुपये
  • 11 से 14 स्टेशन तक- 40 रुपये