पंजाब. अब पंजाब-हरियाणा-चंडीगढ़ में जल्द ही मैट्रो दोड़ेगी. ट्राइसिटी में मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर मंथन हो गया है. चंडीगढ़ समेत ट्राइसिटी में बढ़ रहे ट्रैफिक को खत्म करने को लेकर पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई. जिसमें पंजाब के सीएम मान की जगह मंत्री अनमोल गगन मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हुए. मीटिंग में मैट्रो प्रोजेक्ट पर सहमति बनी.
बैठक में हरियाणा ने अपनी ओर से कुछ सुझाव दिए हैं. वहीं पंजाब ने फिलहाल कुछ समय की माांग की है. केंद्र को प्रोजेक्ट भेजा गया है, मंजूरी मिलने पर जल्द ही मेट्रो का काम भी शुरू हो जाएगा. बता दें कि पंजाब में मेट्रो बनाने के लिए इस ट्राईसिटी प्रोजेक्ट में पंजाब के हिस्से 4500 करोड़ से ज्यादा का खर्च आएगा.
सीएम खट्टर ने दिया सुझाव
हरियाणा के सीएममनोहर लाल ने बैठक में सुझाव कि मेट्रो के जरिए जीरकपुर को पिंजौर कालका तक जोड़ा जाना चाहिए. मेट्रो के पहले फेज में ही ये रूट शामिल किए जाने चाहिए. महत्वपूर्ण जगहों को पहले फेज में ही जोड़ने से एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी सुगम हो जाएगी. मेट्रो विस्तार में नए पंचकूला का इलाका शामिल होना चाहिए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक