नई दिल्ली। मेट्रोमैन के नाम से विख्यात ई श्रीधरन भाजपा का दामन थामने जा रहे हैं। श्रीधरन 21 फरवरी को केरल में आयोजित विजय यात्रा के दौरान पार्टी में शामिल होंगे। केरल में राज्य इकाई के प्रमुख के सुरेन्द्रन के नेतृत्व में विजय यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा 1 फरवरी को कासरगोड से शुरू होगी और मार्च के पहले सप्ताह में तिरुवनंतपुरम में खत्म होगी।

आपको बता दें कि दिल्ली से लेकर कोच्चि तक मेट्रो सेवा को देश से जोड़ने में श्रीधरन का अहम योगदान है। उनके योगदान के चलते उन्हें साल 2001 में पद्मश्री और 2008 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।