शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में एनसीआर (National Capital Region, NCR) की तर्ज पर मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी को हरी झंडी दी गई है। नगरीय प्रशासन विभाग ने प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में इसे हरी झंडी दिखाई है। गठन के बाद मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी से 9 जिले जुड़ेंगे। इन जिलों को जोड़कर एनसीआर की तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन बनाया जाएगा।

मध्य प्रदेश सरकार राजधानी भोपाल और इंदौर के आसपास के इलाकों को मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी की तर्ज पर विकसित करेगी। आसपास के जिलों के विकास को इनसे जोड़ा जाएगा। इसी तरह भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, होशंगाबाद और हरदा यानी कुल 9 जिलों को जोड़कर एनसीआर की तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन बनाया जाएगा। इसका प्रस्ताव 8 साल पहले भी बना था।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल: कहा- श्रीलंका, बांग्लादेश के बाद अगला नंबर भारत का, नरेंद्र मोदी की गलत नीतियों की वजह से जनता पीएम हाउस में घुस जाएगी

मंगलवार को नगरीय आवास एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बड़े शहरों के विकास से आसपास के क्षेत्रों को भी जोड़ा जाएगा। जबलपुर और ग्वालियर में जहां अभी मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी नहीं बन रही है, वहां विशेष समिति बनाकर विकास के काम किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: UP में NCR की तर्ज पर SCR: विधानसभा में लखनऊ-एससीआर बिल पास, आज से बदल जाएगी इन जिलों की तकदीर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m