बलौदाबाजार। जिले के बहुचर्चित मेवा चोपड़ा धोखाधड़ी प्रकरण में पुलिस ने मध्यप्रदेश के डिंंडौरी से एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. बलौदाबाजार पुलिस पिछले 3 महीने से इस प्रकरण से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है. नौकरी लगाने के नाम पर आरोपियों ने जिले के कई लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की थी. पुलिस ने प्रकरण मे शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा जताया है.
थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्रमांक 486/20, 487/20 धारा 420, 34 भादवि के मामले में फरार आरोपियों की तलाश के लिए मध्यप्रदेश के अनूपपुर कोतमा में पिछले तीन दिनों से टीम भेजकर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी नेतृत्व में लगातार पतासाजी की जा रही थी, जिससे टीम को मामले के आरोपी दलबीर परस्ते द्वारा जिस के अकाउंट के माध्यम से लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर रकम जमा करवाए गए थे, तथा समय-समय पर उन्हें विश्वास बनाए रखने के लिए समय-समय पर कुछ रकम ट्रांजैक्शन किए गए थे.
आरोपी दलबीर परस्ते (29 वर्ष) निवासी शोभा गांव, जिला डिंडोरी, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है. आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एसबीआई पासबुक को जप्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपी से अन्य फरार आरोपियों के बारे में गहन पूछताछ की गई है, जिनसे अहम सुराग प्राप्त हुए हैं. मामले में फरार आरोपी अशोक पांडे उर्फ महेंद्र तिवारी निवासी कोतमा जिला अनूपपुर की गिरफ्तारी के लिए पुलिट टीम लगातार जुटी है.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आईके ऐलसेला के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, एसडीओपी बलौदा बाजार सुभाष दास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक अरशद खान, नीरज दुबे, आरक्षक मुकेश तिवारी, विवेक सिंह का विशेष योगदान रहा. थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि प्रकरण में यह पहली गिरफ्तारी है. जल्द शेष आरोपियों की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी, जिसके संबंध में प्रयास किए जा रहे हैं.