हरियाणा के मेवात में दो गुटों में जमकर विवाद हुआ है. बताया जा रहा है कि इलाके से एक धर्म विशेष का यात्रा निकला था. इसी दौरान दो गुटों में विवाद शुरू हो गया, फिर देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया और विवाद पत्थरबाजी में तब्दील हो गया. अचानक से हुई पत्थरबाजी में कई लोगों के घायल होने की खबर है. घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद है लेकिन उसके वाबजूद भी पथराव हुआ. दोनों तरफ से यहां हजारों लोगों का हुजूम है. वहीं मौके पर पुलिस की वैन भी मौजूद हैं.

एक धर्म विशेष का यात्रा मेवात के नल्हड महादेव मंदिर से आते हुए नूंह झंडा पार्क पर पहुंची ही थी कि तभी दो गुटों के बीच विवाद शुरू हो गया और फिर पत्थरबाजी शुरू हो गई. इस दौरान फायरिंग और यात्रियों की गाड़ी जलाने की बात भी सामने आई है. हालांकि इस मामले में अभी तक प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

फिलहाल हालात को काबू में कर लिया गया है. वहीं मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन भी मौजूद है. दोनों गुटों की ओर से सैकड़ों लोग भी इकट्ठा हो गए है. पुलिस ने बीच-बचाव किया और पुलिस की कई गाड़ियां भी मौके पर मौजूद है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें