नई दिल्ली. मैक्सिको की वनीसा पोन्स डि लियोन ने मिस वर्ल्ड 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया है. 32 सुंदरियों को हराकर वनीसा ने ये खिताब अपने नाम किया. खास बात है कि पहला बार मेक्सिको की एक मॉडल ने इस खिताब को अपने नाम किया. आज 2017 की मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर ने उनको खिताब पहनाया.
वनीसा पोंसे एक मॉडल हैं. मैक्सिको को मिस वर्ल्ड जिताने वाली वह एक पहली मॉडल हैं. अपनी करियर की शुरुआत इन्होंने cycle 5 के शो से की थी. इस शो में इन्होंने हिस्सा लिया था. इस शो में इन्होंने मेक्सिको अगली मॉडल की प्रतियोगिता में 2014 में अपने नाम खिताब किया था. यही नहीं वनीसा 2018 में भी अपनी सिटी यानी मेक्सिको मिस वर्ल्ड का खिताब भी जीत चुकी हैं.
वेनिसा के अलावा फिनाले के टॉप 5 कंटेस्टेंट थे- चीन के सान्या शहर में मिस वर्ल्ड के 68वें सीजन का आयोजन हुआ. मिस वर्ल्ड यूरोप- मारिया वेसिलविच (बेलारूस), मिस वर्ल्ड कैरेबियन केडिजाह रोबिन्सन (जमैका), मिस वर्ल्ड अफ्रीका क्विन अबेंक्यो (युगांडा) और मिस वर्ल्ड एशिया- निकोलेना पिचापा लिमस्नूकान (थाईलैंड). भारत की तरफ से अनुकृति वास टॉप 30 में जगह बनाने में कामयाब रही. हालांकि अनुकृति फिनाले में टॉप 12 से बाहर हो गई थीं.
मिस इंडिया बनी थी अनुकृति वास
भारतीय सुंदरी अनुकृति वास जून में आयोजित मिस इंडिया पीजेंट में विनर चुनी गई थीं जिसके बाद उन्होंने मिस वर्ल्ड पीजेंट के लिए क्वालिफाई किया था. इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा चिली, फ्रांस, बांग्लादेश, जापान, मलेशिया, मॉरिशस, मेक्सिको, नेपाल, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, थाइलैंड, युगांडा, अमेरिका, वेनेजुएला और वियतनाम सहित 32 देशों की सुंदरियां शामिल हुई थीं.
मानुषी ने खत्म किया था सूखा
साल 2017 में भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम कर 17 साल का सूखा खत्म किया था. इससे पहले 2000 में बॉलीवुड की देसी गर्ल कही जाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. उनके पहले 1999 में युक्ता मुखी, 1997 में डायना हेडन, 1994 में ऐश्वर्या राय, 1966 में रीता फारिया ने भारत के लिए मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था.
https://www.instagram.com/p/BrIajgDhaHd/
https://www.instagram.com/p/BrIaj73FVZU/