एमजी मोटर्स ने भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार MG Comet को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 7.98 लाख रुपये रखी है. इस कीमत के साथ यह भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार बन गई है. इसे दो वेरिएंट में बेचा जाएगा. दूसरे वेरिएंट की कीमत अभी नहीं बताई गई है.
बता दें कि कंपनी ने इस कार की बुकिंग को 15 मई से शुरू करने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं, मई से ही इस नई और दमदार इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी. MG Comet EV में फुल चार्ज में 230 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. कंपनी का दावा है कि ये कार 519 रुपए में 1000 किलोमीटर चलेगी. इसमें नेक्स्ट लेवल पर्सनालाइजेशन दिया गया है, यानी आप कार पर कंपनी मेड फंकी बॉडी रैप्स, कूल स्टिकर लगा सकेंगे.
एमजी कॉमेट ईवी के दो स्पेशल एडिशन – गेमर एडिशन व एलआईटी एडिशन लाये गये हैं जो कि गेमिंग व टेक कम्युनिटी को ध्यान में रखकर लाये गये हैं. जेन जी ग्राहकों को लुभाने के लिए इसमें 250+ से अधिक डेकल्स विकल्प, ग्राफिक्स दिए गये हैं.
Exterior
कॉमेट ईवी का एक्सटीरियर वूलिंग एयर ईवी पर बेस्ड है. इसे बॉक्सी डिज़ाइन दिया गया है. साथ ही इसमें क्रोम और पियानो ब्लैक की एक पट्टी है जो दोनों विंग मिरर को जोड़ती है. चार्जिंग पोर्ट को लाइट बार के नीचे प्लेस किया गया है और एमजी का लोगो दिया गया है.
Features
कंपनी ने इस कार को यंग जनरेशन को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है. आकार के मामले में टाटा टियागो ईवी से छोटी है. इस कार में एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट, डेटाइम रनिंग लाइट और 12 इंच के स्टील व्हील हैं. यह वाहन के साइड प्रोफाइल को बेहतर लुक देता है. कार के अंदर 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो वायरलेस Android और Auto Apple Car Play को सपोर्ट करता है. स्टीयरिंग पर कंट्रोल बटन दिए गए हैं. वहीं, स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट है.
Safety
सेफ्टी के लिए कॉमेट ईवी में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट व रियर 3 पॉइंट सीटबेल्ट्स, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट दिया गया है. इसके बैटरी को 39 बैटरी प्लस कार सेफ्टी टेस्ट से गुजारा गया है.
Battery Pack
एमजी कॉमेट ईवी में 17.3kWh का बैटरी पैक है, जो 230 किमी की रेंज पेश करता है. MG का कहना है कि 80% से अधिक उपयोगकर्ता एक दिन में 30 किमी से कम के लिए अपनी कारों का उपयोग करते हैं. 230 km रेंज शहर के लिए पर्याप्त है.
एमजी कॉमेट ईवी का मुकाबला यह टाटा टियागो ईवी (8.69 लाख-11.99 लाख रुपये) और सिट्रोएन ईसी3 (11.50 लाख-12.43 लाख रुपये) से है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक