एमजी मोटर इंडिया ने सोमवार को एमजी ग्लॉस्टर के एडवांस ब्लैकस्टॉर्म एडिशन (MG Gloster Advanced Blackstorm Edition) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. ये खास एडिशन शानदार और गहरे काले रंग के साथ आएगा. इससे इस प्रीमियम एसयूवी को अलग पहचान मिलेगी. एडवांस ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म (Advanced Gloster BLACKSTORM) 40,29,800 रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस (दिल्ली) की शुरुआती कीमत के साथ अवेलेबल होगी.
कीमत
MG BLACKSTORM Diesel 2WD 6 सीटर वेरिएंट की कीमत 40,29,800 रुपये
MG BLACKSTORM Diesel 4WD 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 40,29,800 रुपये
MG BLACKSTORM Diesel 4WD 6 सीटर वेरिएंट की कीमत 43,07,800 रुपये
MG BLACKSTORM Diesel 4WD 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 43,07,800 रुपये
क्या है खूबियां
ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में कंपनी की ओर से मैटल ब्लैक रंग का इस्तेमाल किया है, जिसके साथ ही कई जगहों पर लाल रंग का उपयोग भी किया गया है. एसयूवी के आगे और पीछे स्किड प्लेट्स, ओआरवीएम, डोर पैनल, हेडलाइट क्लस्टर जैसी जगहों पर इसका उपयोग किया गया है. वहीं एसयूवी पर ब्लैकस्टॉर्म बैजिंग को भी दिया गया है. एसयूवी में बिल्कुल नई ब्लैक्ड आउट फ्रंट ग्रिल दी गई है , जिसमें हैक्सागोनल मैश पैटर्न दिया गया है. इनके अलावा एसयूवी के अलॉय व्हील्स, रूफ रेल, स्मोक्ड टेललाइट्स, विंडो, फॉग लैंप जैसे हिस्सों पर भी काले रंग का उपयोग किया गया है.
धांसू इंटीरियर
एडवांस ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म पर ब्लैक थीम इंटीरियर के साथ स्टीयरिंग व्हील, हेड लैम्प, कैलिपर और फ्रंट एवं रीयर बम्पर पर लाल रंग का एक्सेंट देखने को मिलेगा. इस SUV को कुल-मिलाकर काफी स्पोर्टी लुक के साथ पेश किया गया है.
लेवल 1 ADAS सेफ्टी फीचर्स
ग्लोस्टर एसयूवी को 2wd और 4wd दोनों में पेश किया जाना जारी है, जबकि इसमें 7 ड्राइव मोड्स देखने को मिलते हैं, जो इसे अलग-अलग इलाके और परिस्थितियों में रफ्तार भरने में मदद करते हैं. ग्लोस्टर ब्लैकस्टॉर्म 2.0-लीटर डीजल इंजन से पावर प्राप्त करती है. सेफ्टी हाइलाइट्स की बात करें तो अब ग्लोस्टर ब्लैकस्टॉर्म को 30 हाइलाइट्स मिलते हैं, जिसमें लेवल 1 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी शामिल है.
एमजी ग्लॉस्टर का यह खास एडिशन ड्युल पैनारोमिक इलेक्ट्रिक सनरूफ, 12-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्राइवर सीट मैसेज और वेंटिलेशन फीचर्स के साथ आएगा. एडवांस एमजी ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म ‘स्नो’, मड, इको, स्पोर्ट, नॉर्मल और रॉक जैसे सात मोड के साथ आएगी.
दमदार इंजन
एसूयवी में कंपनी की ओर से बीएस-6 फेज-2 अपडेटिड दो लीटर का इंजन दिया गया है. इस डीजल इंजन को टर्बो और ट्विन टर्बो के विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है. दोनों ही इंजन को आठ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा सेगमेंट में पहली बार ट्विन टर्बो पावरट्रेन को फोर व्हील ड्राइव के साथ भी पेश किया गया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक