एमजी मोटर ने अपनी एक नई इलेक्ट्रिक स्पोर्टस कार से पर्दा उठा दिया है. यह एक टू सीटर कार है जो एमजी साइबरस्टर पर आधारित है. एमजी साइबर जीटीएस कॉन्सेप्ट को गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड 2024 में पेश किया गया है. इसके अलावा यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है. साथ ही इस कार में 195 किमी की टॉप स्पीड भी प्रदान कराई गई है.

MG Cyber ​​GTS Concept का कैसा है डिजाइन

इसका डिजाइन काफी शानदार है. इसमें कम फ्रंट एंड और लाइटबार एलिमेंट के साथ पीछे की तरफ यूनियन जैक जैसे टेल लैंप लगाए गए हैं. इसे 2+2 स्पोर्ट्सकार कहा जा रहा है. इसमें रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप और एक ऑल-इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन का इस्तेमाल किया गया है.

MG साइबर GTS से जुड़ी अन्य जानकारी

यह कार एक 2+2 सीटर स्पोर्ट्सकार होगी जबकि MG की ओरिजिनल साइबरस्टर स्पोर्ट्सकार सिर्फ 2 सीटर कार होती थी. इस कार को रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा. कार के रियर व्हील ड्राइव वाला वेरिएंट 335 हॉर्सपावर तक की ताकत जनरेट करेगा और सिर्फ 5 सेकंड में यह कार 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 195 किलोमीटर प्रतिघंटे होगी. ये कार एक बार फुल चार्ज में 510 किमी की रेंज प्रदान करती है.