Village on the bridge: दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें अपना घर कुछ अलग बनाने का शौक होता है। आपने इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग जंगल के बीच पेड़ों में या फिर कार, प्लेन और बस में घर बनाकर बड़े ही आराम से जिंदगी बिता रहे हैं। आज हम आपको घर तो नहीं लेकिन एक ऐसे अजीबो गरीब गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसी समतल जमीन, पेड़ या फिर किसी वाहन में नहीं बल्कि नदी के ऊपर बने पुल पर बसा हुआ है। इस गांव का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं।
बता दें कि यह वीडियो भारत के पड़ोसी देश चॉन्गकिंग का है। जहां से बहने वाली लिजियांग नदी पर बने इस 400 मीटर लंबे पुल का इस्तेमाल लोग गाड़ियों की आवाजाही के लिए नहीं, रहने के लिए कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अनोखे गांव में बने घर चीनी और वेस्टर्न वास्तु-कला के हिसाब से बनाए गए हैं जो बाकायदा दोनों तरफ से फेस कर रहे हैं। इसके साथ ही बाकायदा मूर्तियां भी दिखाई पड़ रही हैं।
देखें VIDEO –
वीडियो को अब तक लगभग 3 लाख लोग देख चुके हैं, जबकि हजारों लोगों ने इसे पसंद किया है। इस पर कमेंट करते हुए यूज़र्स ने कहा कि इन लोगों को शानदार नज़ारा तो मिलता है, लेकिन बाज़ार या अन्य काम से बाहर जाने के लिए वे कैसे उतरते होंगे। एक यूज़र ने लिखा – अगर यहां कोई शराब पी ले तो क्या होगा? कुछ यूज़र्स ने यह भी कहा कि यह जगह एक तरफ़ कूल है, तो दूसरी तरफ़ डराने वाली भी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें