MG Windsor : भारतीय बाजार में आगामी 11 सितंबर को देश की पहली इंटेलिजेंट क्रॉसओवर यूटिलिटी वीइकल (सीयूवी) एमजी विंडसर ईवी लॉन्च होने जा रही है, जो कि जेडएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की साझेदारी में पहली इलेक्ट्रिक वीइकल है. लोगों को लंबे समय से विंडसर ईवी का इंतजार है और सबसे दिलचस्प बात है कि इसमें काफी सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिनमें ग्लास रूफ भी है. विंडसर ईवी के हालिया टीजर में कंपनी ने बताया है कि इसमें इनफिनिटी व्यू ग्लास रूफ दिया गया है, जिसकी मदद से लोग कार के अंदर बैठे-बैठे ही चांद-तारों की दुनिया से रूबरू हो सकते हैं.
प्रीमियम पैनोरमिक ग्लासरूफ की सुविधा
MG की ओर से शेयर किए वीडियो में एक फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लासरूफ की झलक दिखती है. यह ग्लास रूफ केबिन इंटीरियर को काफी प्रीमियम बनाता है, इसके माध्यम से कार में पर्याप्त रौशनी अंदर आती है.
पहला क्रॉसओवर
एमजी मोटर विंडसर ईवी को क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में लॉन्च करेगी. ZS EV और Comet EV के बाद यह कंपनी की ओर से आने वाली तीसरी इलेक्ट्रिक कार है. भारतीय ईवी सेगमेंट में अभी तक इस डिजाइन वाली कोई इलेक्ट्रिक कार नहीं है.
मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
JSW MG Windsor EV में कुछ बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाएगा. इसमें कनेक्टिड एलईडी लाइट्स के अलावा पैनोरमिक सनरूफ, 15.6 इंच बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.8 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ADAS, 360 डिग्री कैमरा जैसी कई खूबियों के साथ सोफे जैसी आरामदायक सीट्स को दिया जाएगा.
सिंगल चार्ज पर 450 km से ज्यादा दौड़ेगी कार
अगर एमजी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें दो बैट्री पैक दिया जाएगा. पहला 37.9kWh की बैट्री पैक से लैस होगा जो सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 360 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगा. जबकि दूसरा 50.6kWh की बैट्री पैक से लैस होगा, जो सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 460 किलोमीटर तक रेंज ऑफर करेगा. जबकि कार का मोटर 134bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा. अपकमिंग एमजी विंडसर EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. बता दें कि भारतीय मार्केट में एमजी विंडसर EV का मुकाबला टाटा नेक्सन EV और महिंद्रा XUV 400 EV से होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक