रायपुर. एमजीएम स्कूल के बाउंड्रीवाल को नगर निगम ने बुलडोजर चलवाकर गिरवाया. नगर निगम से कालोनी के लोगों ने बाउंड्रीवॉल को आने जाने का रास्ता बताकर शिकायत की थी, जिसके बाद निगम ने स्कूल के बाउंड्रीवॉल को तोड़ाने की कार्रवाई की है. वहीं निगम की इस कार्रवाई का स्कूल के छात्र-छात्राएं विरोध कर रहे हैं.

स्कूल के बच्चों ने कहा, बाउंड्रीवाल के तोड़े जाने से उनकी सुरक्षा को लेकर खतरा है. ऐसा दूसरी बार है, जब बाउंड्रीवॉल को तोड़ा गया है. बच्चों ने बताया कि हमेशा यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. बाइकर्स गैंग के लोग भी परेशान करते हैं. शाम को गेम्स की प्रैक्टिस होती है,  बाउंड्रीवाल को तोड़कर रास्ता बनाने से हमें परेशानी होती है, इसलिए हमने पिछले दिनों भी विरोध किया था. स्कूल प्रबंधन भी बच्चों के साथ खड़ा है, वहीं दूसरी ओर निगम के अधिकारी जमीन के सरकारी होने का हवाला दे रहे हैं.