अविनाश श्रीवास्तव/ रोहतास। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और बिहार प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर रोहतास जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिला पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष जिला स्तरीय मनरेगा बचाओ धरना आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने की। धरने में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए और केंद्र सरकार के प्रस्तावित VBG RAM G विधेयक के विरोध में आवाज बुलंद की।
धरने का मुख्य उद्देश्य मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में बहाल रखने और प्रस्तावित विधेयक को वापस लेने की मांग को लेकर जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपना था। नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार मनरेगा में बदलाव कर मजदूरों के अधिकारों को कमजोर करने की कोशिश कर रही है, जिससे पंचायतों की शक्तियों में कटौती होगी और राज्यों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा।
जिला अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण गरीबों और मजदूरों के लिए जीवनरेखा है, इसे कमजोर करने का कोई भी प्रयास स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं, जिला कांग्रेस प्रभारी डॉ. किशोरी लाल ने स्पष्ट किया कि पार्टी मनरेगा की सुरक्षा के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रखेगी। अंत में प्रतिनिधिमंडल ने जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर केंद्र सरकार तक मांग पहुंचाने की अपील की।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


