मुंबई. महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना तेजी से बेकाबू होता जा रहा है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे भी इसकी चपेट में आ गए है. लक्ष्ण दिखने के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था. जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए.

आदित्य ठाकरे ने इसकी सूचना उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से दी है. कोरोना संक्रमित होने के बाद उद्धव ठाकरे ने ट्वीट कर कहा-”मैंने कोरोना जांच कराई है, जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं, प्लीज में आप सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि जो मेरे संपर्क में आए हों, वे अपनी जांच करवा लें. इसके अलावा कोरोना प्रोटोकॉल्स को फॉलो करें और सुरक्षित रहें.”

नागपुर में लॉकडाउन बढ़ा

पूरे देश में महाराष्ट्र में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है, जहां रोज रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि राज्य सरकार ने महामारी से निपटने के लिए नागपुर में  21 मार्च तक हार्ड लॉकडाउन लगाया था. जिसे राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने लगातार बढ़ रहे मामले को देखते हुए  31 मार्च तक जारी रखने का ऐलान कर दिया है.

महाराष्ट्र में स्थिति चिंताजनक

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हाल के दिनों में लगातार इजाफा हो रहा है. महाराष्ट्र में अब प्रतिदिन कोरोना के नए केस अब 25 हजार से ऊपर पहुंच गए है. देश भर में कुल संक्रमण में से 65 प्रतिशत नए केस अकेले महाराष्ट्र से ही आ रह हैं. शुक्रवार को महाराष्ट्र से ही 25681 नए कोविड-19 मरीज सामने आए. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने थियेटर और सभागारों में आने वाले लोगों की संख्या सिमित रखने का निर्देश दिया है. कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है और भी कई तरह की पाबंदियां राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लगाई गई हैं.

देश में भी बढ़ रहे मामले

कोरोना के मामले में देश की स्थिति फिर से बिगड़ती जा रही है. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 40,953 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 188 लोगों की मौत हुई है. देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 1,15,55,284 हो गई है. अब तक 1,59,558 लोगों की मौत देश में कोरोना संक्रमण के चलते हुई है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ेः

बौद्ध भिक्षु के बाद ‘मलिंगा’ अवतार में दिखे धोनी, फैंस ने पूछा आखिर ये तस्वीर क्यों ?

Rhea Chakraborty Finally Makes Appearance in The Trailer of ‘Chehre’