बिलासपुर। कार में परिवार के साथ सफर के दौरान हैंड ब्रेक के पास रखे MI फोन से अचानक धुंआ निकलने लगा. एकाएक जबरदस्त धमाके की आवाज के साथ फट गया, लेकिन परिवार के मुखिया की सूझबूझ से सभी बाल बाल बच गए, नहीं तो बड़ा हादसा के शिकार हो सकते थे.

बिलासपुर निवासी अमित मिश्रा का परिवार ओडिशा के भुवनेश्वर से बिलासपुर की यात्रा कार से कर रहा था. ओडिशा के सतकोशिया टाइगर रिजर्व के पास करीब एक बजे के आसपास ब्लास्ट हो गया.

परिवार ने बताया कि ऐसा लगा की कार का कोई वायर जल रहा है, तभी ड्राइवर सीट के बगल में बैठी अमित मिश्रा की पत्नी ने देखा. मोबाइल फोन से धुंआ निकल रहा है. वैसे ही कार को रोक सभी को तत्काल गाड़ी से उतरने के लिए कहा.

अमित मिश्रा ने बिना कोई समय गंवाए मोबाइल को बाहर फेंका, जिससे उनकी हथेली भी जल गई. थोड़ी देर में अचानक जोर की आवाज के साथ मोबाइल के परखच्चे उड़ गए. धमाके की आवाज के साथ जंगल में दो चरवाहे भी दौड़ कर आए.

घटना को देख डरे मिश्रा परिवार के लोगों का कुशसलक्षेम जाना. एकाएक हुए इस हादसे को लेकर मिश्रा परिवार को कुछ भी समझ में नहीं आया की पिछले जनवरी माह में ही लिक रोड स्थित एक मोबाइल शॉप से मोबाइल फोन खरीदा था. 9 माह में ही मोबाइल फोन फट गया.

मोबाइल फोन फटने की घटना को लेकर बिलासपुर के मोबाइल शॉप को भी घटना की जानकारी दी. उन्होंने भी इस तरह की हादसे को लेकर आश्चर्य व्यक्त किया. फोटो खींचकर तत्काल उन्हें भेजा गया.

सबसे बड़ी बात तो तब होती जब परिवार जन कार के बदले हवाई जहाज से भुवनेश्वर से रायपुर की यात्रा करने वाले थे. कहीं ये हादसा हवाई यात्रा के दौरान घटित हो जाती तब क्या होता ? इस बात को बार बार मिश्रा परिवार के लोग सोच कर शरीर पर सिहरन दौड़ जाती है.

देखिए VIDEO-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus