MI vs DC IPL 2025: IPL 2025 का 63वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. सबसे ज्यादा सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए. वहीं नमन धीर 8 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों ने अंतिम दो ओवर में 48 रन बनाए. दिल्ली से मुकेश कुमार ने दो विकेट झटके.
मुंबई से हार्दिक पंड्या 3, तिलक वर्मा 27, रायन रिकेलटन 25, विल जैक्स 21 और रोहित शर्मा 5 रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने दो विकेट लिए. दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव और मुस्तफिजुर रहमान को एक-एक विकेट मिला. इस मैच में एक विकेट लेकर कुलदीप यादव ने IPL में अपना 100वां विकेट पूरा किया.

दोनों टीम के प्लेइंग- 11
मुंबई इंडियंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान) रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।
दिल्ली कैपिटल्स : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, दुष्मंथा चमीरा, विपराज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और मुकेश कुमार।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें