MI vs GT IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 57वें मैच में शुक्रवार को मुंबई इंडियन्स का सामना शीर्ष पर कायम गुजरात टाइटन्स से होगा. आत्मविश्वास से भरी मुंबई की टीम इस महत्वपूर्ण मुकाबले में अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे जब गत चैंपियन गुजरात से भिड़ेगी तो दोनों के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है. मुंबई को अब तक खेले गए 11 मैचों में से छह में जीत और पांच में हार मिली है. वह 12 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. दूसरी तरफ गुजरात इतने ही मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक लेकर प्लेऑफ में जगह बनाने के बेहद करीब है.
मुंबई की टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और पिछली पांच पारियों में दोहरे अंक में भी पहुंचने में नाकाम रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद उसके बल्लेबाजों ने वानखेड़े स्टेडियम में तीन प्रयास में दो बार 200 या इससे अधिक के लक्ष्य को हासिल किया. मुंबई के लिए मौजूदा सत्र में सबसे बड़ी चिंता रोहित की फॉर्म नहीं, बल्कि टीम की गेंदबाजी है. टीम के खिलाफ लगातार चार मैच में 200 से अधिक रन बने, जबकि पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भी 199 रन बनाने में सफल रही. टीम को पता है कि वे शीर्ष पर चल रहे गुजरात के खिलाफ कोई कोताही नहीं बरत सकते.
सूर्यकुमार यादव की फॉर्म में वापसी मुंबई के लिए सबसे सकारात्मक चीज है जबकि ईशान किशन, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड और तिलक वर्मा ने भी टीम के लिए उपयोगी पारियां खेली हैं. यह देखना होगा कि, तिलक शुक्रवार को होने वाले मुकाबले के लिए फिट होते हैं या नहीं. हालांकि, मैच में काफी कुछ इस पर भी निर्भर करेगा कि, मुंबई के बल्लेबाज गुजरात के अफगानिस्तान के दो स्पिनरों राशिद खान और नूर अहमद के आठ ओवरों में कैसा प्रदर्शन करते हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक दो मैच खेले गए है और प्रत्येक को 1-1 मुकाबले में जीत मिली है. इस सीजन दोनों टीमों के बीच यह दूसरी भिड़ंत होगी. 25 अप्रैल को खेले गए मैच में गुजरात ने मुंबई को 55 रनों से हराया था.
कप्तान हार्दिक पंड्या और आशीष नेहरा इस वर्ष भी खिलाड़ियों की सफलता के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने में सफल रहे हैं जिससे टीम लगातार दूसरे वर्ष खिताब की मजबूत दावेदार के रूप में उभरी है. विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है. दोनों के बल्ले से रन निकल रहे हैं. हार्दिक भी पुराने फॉर्म में नजर आ रहे हैं. डेविड मिलर और राहुल तेवतिया फिनिशर की भूमिका अच्छी तरह से निभाने में सफल रहे हैं. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने टीम को शुरुआती सफलता दिलाई है जबकि अनुभवी मोहीत शर्मा डेथ ओवरों में किफायती साबित हुए हैं. स्पिन विभाग में राशिद और उनके हमवतन खिलाड़ी नूर ने भी बल्लेबाजों को परेशान किया है.
मुंबई इंडियन्स : रोहित शर्मा (कप्तान), अरशद खान, जेसन बेहरेनडोर्फ, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, टिम डेविड, राघव गोयल, कैमरन ग्रीन, ईशान किशन, डुआन यान्सेन, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, रिले मेरेडिथ, शम्स मुलानी, रमनदीप सिंह, संदीप वारियर, ऋतिक शौकीन, ट्रिस्टन स्टब्स, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा और सूर्यकुमार यादव.
गुजरात टाइटन्स : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकांडे, जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा.
- LOVE, LUST, SEX और धोखाः युवक ने 2 बच्चों की मां को प्यार के जाल में फांसा, कई बार बनाए शारीरिक संबंध, फिर…
- छत्तीसगढ़: भालू ने रिहायसी इलाके में शावकों को दिया जन्म, देखने पहुंचे ग्रामीणों पर किया हमला, देखें वीडियो…
- Bihar News: वैदिक मंत्रोच्चार तथा शंखनाद के बीच महर्षि विश्वामित्र की प्रतिमा का हुआ अनावरण
- CG Murder Case : पत्थर से कुचलकर युवक को उतारा मौत के घाट, नहीं हो सकी अब तक शिनाख्त
- UK Nikay Chunav Voting : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी और मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने किया मतदान, बड़कोट में वोटर आईडी कार्ड को लेकर विवाद
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक