MI vs GT IPL 2025: IPL 2025 के 56वें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 156 रन का टारगेट दिया है। वानखड़े स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 155 रन बनाए। सबसे ज्यादा विल जैक्स ने 53 रन बनाए.

सूर्यकुमार यादव ने 35 रन बनाए। इसके साथ ही सूर्या इस सीजन के टॉप स्कोरर बन गए। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा। रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और नमन धीर 7 रन पर आउट हुए। हार्दिक पांडया 1 रन पर आउट हुए. कॉर्बिन बॉश 22 बॉल पर 27 रन बनाकर आउट हुए दीपक चहर 8 रन और करण शर्मा 1 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात से साई किशोर को 2 विकेट मिले। राशिद खान, मोहम्मद सिराज, अरशद खान, जेराल्ड कूट्जी और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक विकेट मिला।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह। इम्पैक्ट ऑप्शंस: कर्ण शर्मा, रीस टॉप्ली, रोबिन मिंज, राज बावा, अश्वनी कुमार।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, अरशद खान, राहुल तेवतिया, साई किशोर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, जेराल्ड कूट्जी, प्रसिद्ध कृष्णा। इम्पैक्ट ऑप्शंस: शेरफेन रदरफोर्ड, वॉशिंगटन सुंदर, अनुत रावत, महिपाल लोमरोर, दसुन शनाका।