MI Vs GT Viral Video: आईपीएल सीजन 17 में रविवार 24 मार्च को गुजरात टाइटन्स (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. गुजरात में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एक ऐसी घटनाएं हुईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में मुंबई के नए कप्तान पंड्या अपनी टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को फील्डिंग के लिए मैदान में दौड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस मैच को देख रहे ज्यादातर क्रिकेट फैंस को ये नजारा बिल्कुल पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया पर फैंस मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या को बेरहमी से ट्रोल करने लगे. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले रोहित शर्मा भागकर दूसरी फील्डिंग पोज़ीशन पर जाते हुए दिख रहे हैं. रोहित अपनी पोज़ीशन पर पहुंच जाते हैं, लेकिन हार्दिक फिर उन्हें फील्डिंग पोज़ीशन चेंज करने के लिए कहते हैं और मुंबई के पूर्व कप्तान फिर दूसरी पोज़ीशन पर जाते हैं. पहले रोहित शर्मा चल तक जाते हैं और फिर हार्दिक से इशारा मिलने के बाद रोहित भागकर फील्डिंग पोज़ीशन पर जाते हैं.
देखें वायरल वीडियो-
एक दूसरी वीडियो में देखा जा सकता है कि पंड्या फील्डिंग के दौरान रोहित को पीछे जाने के लिए कहते हैं. रोहित कन्फ्यूज होते हैं और पूछते हैं मैं. इसके बाद वो दौड़कर पीछे जाते हैं. इसी दौरान कमेंटेटर कहते हैं- रोहित अब हार्दिक कप्तान हैं आपको जाना पड़ेगा पीछे.
गुजरात ने 6 रन से जीता मैच
बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने 6 से जीत अपने नाम की. मुकाबला काफी करीबी रहा. टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग के लिए उतरी गुजरात ने 20 ओवर में 168/6 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए साई सुदर्शन ने 45 (39 गेंद) की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवर में 162/9 रन ही बना सकी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक