MI vs KKR, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन के 22वां मैच में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI Vs KKR) के बीच सुपर संडे मुकाबला होने वाला है. MI और KKR के बीच यह मुकाबला शाम 3:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा.

मुंबई और कोलकाता दोनों ही टीमों के लिए जीत बहुत जरूरी है. केकेआर पिछला मुकाबला हार चुकी है जबकि मुंबई को अब तक सिर्फ एक जीत मिली है. प्लेऑफ की रेस में मजबूती से आगे बढ़ने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी है. आज का यह मैच खेला जाएगा और मुकाबले के रोमांचक होने की उम्मीद है.

READ MORE : Virat Kohli Viral Video : विराट कोहली के डांस से इम्प्रेस हुए KRK, अपनी फिल्म में ‘आइटम नंबर’ करने का दिया ऑफर…

पिच रिपोर्ट

वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. नई गेंद यहां बल्ले पर आसानी से आती है. बल्लेबाज पहली गेंद से ही बड़ी हिट लगा सकते हैं. इस पिच पर स्पिनर्स कारगर होते हैं. मुंबई-कोलकाता मुकाबले में टॉस जीतने वाले टीम पहले बैटिंग करना चाहेगी.

MI vs KKR की संभावित प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, रिले मेरेडिथ, अरशद खान, जेसन बेहरनडॉर्फ
इम्पैक्ट प्लेयर्स: शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, अर्जुन तेंडुलकर, रमनदीप सिंह

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders): रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीशन, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मनदीप सिंह, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय

ये भी पढ़ें-