MI vs KKR, IPL 2025 : आईपीएल के 18वे सीजन का 12वां मुकाबला आज शाम मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. एमआई को इस सीजन में पहली जीत की तलाश है. वहीं हेड टू हेड मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का दबदबा रहा है.

MI vs KKR, IPL 2025 : मुंबई इंडियंस को पहली जीत की तलाश
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस अब तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है. पहले दो मैचों में उसे चेन्नई और गुजरात के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. इन दोनों ही मैचों में रोहित ने सिर्फ 8 रन किए. पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ वो 0 पर आउट हुए थे फिर दूसरे मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ 8 रन बना सके. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या हिटमैन इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को अपने नाम कर पाते हैं या नहीं.
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, जहां तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में कुछ मदद मिलती है. अब तक इस मैदान पर आईपीएल के 118 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 54 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 64 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजयी रही है.
MI vs KKR मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा – 954 रन (128.05 SR)
सूर्यकुमार यादव – 590 रन (149.74 SR)
वेंकटेश अय्यर – 362 रन (165.29 SR)
गौतम गंभीर – 349 रन (115.94 SR)
मनीष पांडे – 327 रन (135.12 SR)
MI vs KKR, IPL 2025 : दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर और सत्यनारायण राजू.
कोलकाता नाइट राइडर्स- क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और अंगकृष रघुवंशी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें