MI vs RCB IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में प्लेऑफ में जगह बनाने की रेस बेहद रोमांचक होते जा रही है. अंक तालिका में चार टीमें ऐसी है जो एक जीत से टॉप-4 में अपनी जगह बना सकती है जबकि हारने की स्थिति में उनकी नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो जाएगी. एक ऐसा ही मैच मंगलवार को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आसीबी) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा जिसमें जीतने वाली टीम अगले दौर में अपनी जगह बनाने की रेस में जीवित रहेगी.

टूर्नामेंट के 54वें मैच में भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों ने अब तक 10-10 मुकाबले खेल चुके हैं और उन्हें पांच मैच में जीत जबकि इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई की टीम कप्तान रोहित के खराब फॉर्म से परेशान हैं. पिछले दो मैचों में वह खाता भी नहीं खोल पाए हैं. उनकी खराब बल्लेबाजी से टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पा रही है. गेंदबाजी में पीयूष चावला को छोड़ दें तो अन्य गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के चोटिल होने से पिछले मैच में मुंबई का मध्यक्रम भी कमजोर नजर आया.

आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस टीम को आक्रामक शुरुआत दिला रहे है जबकि दूसरे छोर पर कोहली भी उनका भरपूर साथ दिया है. हालांकि, कोहली को अपने स्ट्राइरेट को सुधारना होगा. ग्लेन मैक्सवेल को भी अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखाने की जरूरत है. आरसीबी के लिए गेंदबाजी सिरदर्द बना हुआ है. मोहम्मद सिराज को छोड़कर अन्य कोई भी गेंदबाज अब तक लय में नजर नहीं आया है. डेथ स्पेशलिस्ट हर्षल पटेल रन गति पर लगाम लगाने में नाकाम रहे हैं. स्पिनरों में अनुभवी कर्ण शर्मा कुछ हद तक अपनी फिरकी से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहे हैं.

बता दें कि, इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी. इससे पहले दो अप्रैल को खेले गए मैच में आरसीबी ने मुंबई को आठ विकेट से हराया था. उस मैच में कोहली और डुप्लेसिस ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच 31 मैच खेले गए हैं जिसमें 17 में मुंबई को जीत मिली है और आरसीबी ने 13 मैच जीते हैं. एक मैच टाई रहा है.

दोनों टीमें-

मुंबई इंडियन्स : रोहित शर्मा (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहरेनडॉर्फ, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, टिम डेविड, राघव गोयल, कैमरन ग्रीन, ईशान किशन (विकेटकीपर), डुआन यान्सेन, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, रिले मेरेडिथ, शम्स मुलानी, रमनदीप सिंह, संदीप वॉरियर, ऋतिक शौकीन, ट्रिस्टन स्टब्स, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), आकाश दीप, फिन एलेन, अनुज रावत, अविनाश सिंह, मनोज भांडगे, माइकल ब्रेसवेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सिद्दार्थ कौल, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, राजन कुमार, शाहबाज अहमद, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, सोनू यादव, विजयकुमार वैशाक, केदार जाधव.