MI vs RCB IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के 20वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने है। MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

बता दें कि 5 बार की टाइटल चैंपियन MI का प्रदर्शन इस सीजन में अब तक काफी निराशाजनक रहा है। उसे अपने शुरुआती 4 मैचों में से 3 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि केवल 1 मैच में जीत मिली है। वहीं, RCB ने अपने 3 मुकाबलों में से 2 में जीत दर्ज की है और 1 में उसे हार मिली है। दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले हारकर आ रही हैं, ऐसे में यह मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

MI और RCB के बीच यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले नज़र डालते हैं— पिच रिपोर्ट, हेड-टू-हेड आंकड़ों और मैच से जुड़ी बाकी ज़रूरी अपडेट्स पर।

मुंबई की बल्लेबाजी में अब तक सूर्या ही चमके हैं, जिन्होंने 4 मैचों में 177 रन ठोके हैं। लखनऊ के खिलाफ उनका अर्धशतक टीम को जीत दिलाने के काफी करीब ले गया था, लेकिन तिलक वर्मा और बाकी बल्लेबाजों की धीमी बल्लेबाजी ने बाजी पलट दी। वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या ने गेंद से 5 विकेट लेकर झंडे गाड़ दिए थे, पर गेंदबाज़ी यूनिट रन रोकने में फेल रही।

बुमराह की वापसी

मुंबई के लिए गुड न्यूज़ ये है कि बुमराह वापसी कर चुके हैं। वो टीम के साथ जुड़ गए हैं और आज के मैच में RCB के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। वानखेड़े में MI ने KKR को हराकर अपनी इकलौती जीत दर्ज की थी — उसी आत्मविश्वास को आज दोहराने की जरूरत है।

दूसरी ओर RCB की नजरें होंगी विराट कोहली पर। कोहली ने KKR के खिलाफ 59 रन ठोके थे, लेकिन उसके बाद बल्ला शांत रहा है। आज वो बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। टीम के पास फिल सॉल्ट, पडिक्कल और कप्तान रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी बॉलिंग अटैक को तहस-नहस कर सकते हैं।

RCB की गेंदबाजी में हेजलवुड और भुवी की जोड़ी कमाल कर रही है, लेकिन स्पिन डिपार्टमेंट अब भी तलाश में है लय की। टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है और गुजरात से मिली हार को भुलाकर फिर से पटरी पर लौटना चाहेगी।

MI और RCB में किसका पलड़ा भारी?

अगर हेड-टू-हेड आंकड़ों की बात करें तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से MI ने 19 मैच जीते हैं जबकि RCB ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इस सीजन में दोनों टीमों की यह पहली भिड़ंत होगी। IPL 2024 में दोनों टीमें एक बार आमने-सामने हुई थीं, जिसमें MI ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। IPL 2023 में दोनों के बीच 2 मैच हुए थे— 1 MI ने और 1 RCB ने जीता था।

वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

वानखेड़े स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यह पिच लाल मिट्टी से बनी होती है, जिससे उछाल अच्छा मिलता है और गेंद आसानी से बैट पर आती है। स्पिनरों को यहां विकेट निकालने के लिए खासा संघर्ष करना पड़ता है। पिच में घास नहीं होने के कारण तेज गेंदबाजों को भी ज्यादा मदद नहीं मिलती। ऐसे में टॉस की भूमिका अहम होती है— ज़्यादातर कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं।

वानखेड़े में IPL के आंकड़े

अब तक वानखेड़े स्टेडियम में कुल 117 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 54 बार और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 63 बार जीत हासिल की है। इस मैदान पर RCB का उच्चतम स्कोर 235/1 (बनाम MI, 2015) और न्यूनतम स्कोर KKR का 67 (बनाम MI, 2008) दर्ज है। इस मैदान पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी AB डिविलियर्स ने (133* बनाम MI, 2015) खेली थी। वहीं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी हरभजन सिंह ने (5/18 बनाम CSK, 2011) की थी।

वानखेड़े में MI और RCB का प्रदर्शन

वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने अब तक कुल 86 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 52 में जीत और 33 में हार मिली है। 1 मैच टाई रहा है। इस मैदान पर MI का सर्वोच्च स्कोर 234 रन रहा है। MI और RCB के बीच वानखेड़े में कुल 11 मुकाबले हुए हैं, जिनमें 8 बार मुंबई ने जीत दर्ज की है जबकि 3 बार बेंगलुरु विजयी रही है।

MI और RCB की प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस (MI)

विल जैक, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, विग्नेश पुथुर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल

मैच कहां देखें?

मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच IPL 2025 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema या JioStar ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविजन पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H