स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और कोलकोता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया, जहां मुंबई की टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 49 रन से हरा दिया, इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपनी जीत का खाता खोल लिया है तो वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम का टूर्नामेंट में हार से आगाज हुआ है, मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने 196 रन का टारगेट सेट किया था जिसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम महज 146 रन ही बना सकी।

 

मुंबई इंडियंस ने सेट किया 196 का टारगेट

 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 195 का स्कोर किया, मुंबई इंडियंस की ओर से रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की, कप्तान रोहित शर्मा  ने कप्तानी पारी खेली और महज 54 गेंद में ही 80 रन की पारी खेल दी, अपनी इस पारी में रोहित ने 3 चौका और 6 सिक्सर उड़ाए, इसके अलावा क्विंटन डिकॉक  1 रन बनाकर आउट हुए, सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंद में 47 रन का पारी खेली, अपनी इस पारी में सूर्यकुमार यादव ने 6 चौका और 1 सिक्सर लगाया, सौरभ तिवारी ने 13 गेंद में 21 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में सौरभ ने 1 चौका 1 सिक्सर लगाया, हार्दिक पंड्या ने 13 गेंद में 18 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में हार्दिक ने 2 चौका एक सिक्सर लगाया, हलांकि अनलकी रहे और हिट विकेट हो गए, आईपीएल इतिहास में हिट विकेट होने वाले 11 वें बल्लेबाज भी बने।

कीरोन पोलार्ड 7 गेंद में 13 रन बनाकर नाबाद रहे, पारी में एक चौका लगाया, क्रुणाल पंड्या भी 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

कोलकाता नाइटराइडर्स की गेंदबाजी

कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजों में शिवम मावी ने शानदार गेंदबाजी की, और 4 ओवर में महज 32 रन लुटाए और 2 अहम विकेट हासिल किए, मावी ने रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक को पवेलियन का रास्ता दिखाया, इसके अलावा मावी ने मौजूदा आईपीएल सीजन का पहला मेडन ओवर भी फेंका। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और सुनील नारायण दोनों ही गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल किए।

 

कोलकाता नाइटराइडर्स की बल्लेबाजी

196 रन के टारगेट के जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज 146 रन ही बना सके, केकेआर के बल्लेबाजों में कप्तान दिनेश कार्तिक ने 23 गेंद में 30 रन की पारी खेली, पारी में 5 चौके लगाए, नीतीश राणा ने 18 गेंद में 24 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में राणा ने 2 चौका और 1 सिक्सर लगाया, इयॉन मॉर्गन 20 गेंद में 16 रन ही बना सके, पारी में एक चौका और एक सिक्सर लगाया, ऑलराउंडर आंन्द्रे रसेल ने 11 गेंद में 11 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में रसेल ने 2 चौका लगाया, पैट कमिंस ने 12 गेंद में 33 रन बनाए, पारी में 4 सिक्सर उड़ाए। और इस तरह से कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से पारी की शुरुआत करने युवा शुभमन गिल और सुनील नारायण उतरे, जहां शुभमन गिल 11 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हुए पारी में 1 चाका ही लगा सके, तो वहीं सुनील नारायण 10 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए।

 

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी

बात मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की करें तो मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, और जेम्स पेटिंसन तीनों ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट निकाले, राहुल चाहर को भी दो विकेट मिले, कीरोन पोलार्ड ने 1 विकेट हासिल किया।