नई दिल्ली. दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 1,900 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है. द वर्ज ने माइक्रोसॉफ्ट के गेमिंग डिवीजन के प्रमुख के एक आंतरिक ज्ञापन का हवाला देते हुए छंटनी की जानकारी दी है. आंतरिक ज्ञापन के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट इस सप्ताह एक्टिविजन ब्लिजार्ड और एक्सबॉक्स में करीब 1,900 कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है. इस छंटनी में माइक्रोसॉफ्ट के गेमिंग डिवीजन के लगभग 8 फीसदी कर्मचारी प्रभावित होंगे.
इनमें से अधिकांश छंटनी हाल ही में अधिग्रहित वीडियोगेम पब्लिशर एक्टिविजन ब्लिजार्ड में होने वाली है. माइक्रोसॉफ्ट ने इस मामले में अब तक फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है. कंपनी हाल ही में तीन लाख करोड़ डॉलर के बाजार पूंजी वाले क्लब में शामिल हुई है. एपल इस मामले में पहले स्थान पर है.
स्विगी कर सकती है 400 की छंटनी
ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली स्विगी 400 कर्मचारियों को निकाल सकती है. यह उसके कुल 6,000 कर्मचारियों का करीब सात फीसदी हिस्सा है. इस छंटनी को धीरे-धीरे कई बार में पूरा किया जाएगा. इसमें टेक और परिचालन विभाग के लोगों पर ज्यादा असर होगा. कंपनी इसी साल आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. स्विगी ने जनवरी, 2023 में भी 380 कर्मचारियों को हटाया था.
- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में साइक्लोन के असर से दो दिन बाद बदलेगा मौसम
- MP Cold Weather Alert: प्रदेश में बढ़ा ठंड का असर, 6 शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से पहुंचा नीचे
- Bihar News: सरकारी जमीन, मकान और संपत्ति पर कब्जा अब नहीं होगा आसान, सदन में संशोधन विधेयक पारित
- नायक नहीं, खलनायक हूं मैं…पिस्टल लहराकर हवाबाजी करना युवक को पड़ा भारी, VIDEO वायरल होते ही पहुंचा हवालात
- इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर नया एटीसी टॉवर बनकर तैयार, जनवरी से होगा शुरू, जानिए इसकी खासियत