Microsoft Copilot+ PC: माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज PC की एक नई कैटेगरी का ऐलान किया है, जिसका नाम Copilot+ है. कंपनी ने इसे एक स्पेशल इवेंट में लॉन्च किया है. इन पर्सनल कम्प्यूटर्स को ज्यादा से ज्यादा AI टास्क को हैंडल करने के लिए तैयार किया गया है. इसके लिए कम्प्यूटर में अलग से NPU दिया गया है. माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्य नडेला ने Copilot+ PC को इंट्रोड्यूस किया. उन्होंने कहा कि ये अब तक के सबसे तेज और इंटेलिजेंट Windows PC हैं. इसके लिए कंपनी ने प्रमुख PC मैन्युफैक्चर्र के साथ हाथ मिलाया है.

नए लैपटॉप की कितनी होगी कीमत

माइक्रोसॉफ्ट ने यह भी एलान किया कि 18 जून को होने वाले इवेंट में एसर (Acer), आसुस (ASUS), डेल (Dell), एचपी (HP), लेनोवो (Lenovo) और सैमसंग (Samsung) जैसी कंपनियां भी चुनिंदा बाजारों के लिए Copilot+ फीचर से लैस लैपटॉप पेश करने वाली हैं. एडवांस फीचर वाला यह लैपटॉप 999 डॉलर शुरूआती कीमत पर उपलब्ध होगी. बता दें कि फिलहाल 999 डॉलर की वैल्यू भारतीय करेंसी में 83,300 रुपये के बराबर है. यानी Copilot+ फीचर वाला लैपटॉप 1 लाख रुपये से कम कीमत में आ जाएगी.

GPT-4o मॉडल को करता है सपोर्ट
कोपायलट+ पीसी में कई सारे एआई फीचर दिए गए हैं. Recall इन्हीं में से एक है. यह यूजर्स को नैचुरल लैंग्वेज प्रॉम्प्ट में फाइल और डेटा सर्च करने की सुविधा देगा. इसके अलावा पीसी में माइक्रोसॉफ्ट के एआई असिस्टेंट कोपायलट का अपग्रेडेड वर्जन भी दिया गया है, जो OpenAI के GPT-4o मॉडल को सपोर्ट करेगा. कंपनी के अनुसार इसे संभव करने के लिए विंडोज 11 के नए लेयर में 40 से ज्यादा एआई मॉडल्स को शामिल करना पड़ा.

ऐपल के मैकबुक एयर से 58% फास्ट
माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि कोपायलट+ पीसी का परफॉर्मेंस और इनकी बैटरी लाइफ जबरदस्त है. कंपनी का कहना है कि ये पीसी M3 प्रोसेसर वाले ऐपल के मैकबुक एयर (15 इंच) से 58% फास्ट हैं. साथ ही ये सिंगल चार्ज पर 15 घंटे तक की वेब ब्राउजिंग और 22 घंटे तक का लोकल वीडियो प्लेबैक ऑफर करते हैं.

माइक्रोसॉफ्ट ने पीसी को पावरफुल बनाने के लिए 16जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के साथ डेडिकेटेड NPU का इस्तेमाल किया है. कोपायलट+ पीसी के लिए कंपनी ने Arm-based चिप्स के लिए विंडोज 11 को फिर से तैयार किया है. साथ ही कंपनी ने एक Prism नाम का एम्यूलेटर भी डेवेलप किया है, जो पुराने ऐप्स के साथ नए पीसी को कंपैटिबल बनाता है.

यह भी पढ़ें : Poco F6 सीरीज के साथ Poco Pad टैबलेट भी होगा 23 मई को लॉन्च! जाने क्या होंगे इसके feature और Specification …