पिछले दिनों बहुत सी ऐसी खबरें सामने आईं हैं जिसमें कई बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपने सैकड़ों कर्मचारियों को एक साथ काम से निकाल दिया. आज सुबह ही ब्लूमबर्ग के एक रिपोर्ट में सामने आया है कि अगले एक साल अंदर आमेरिका में एक बड़ी मंदी आने वाली है. ऐसे ही खबर दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी के कंपनियों में से एक Microsoft को लेकर भी आई है. अमेरिका बेस्ड दिग्गज टेक कंपनी Microsoft की Xbox और एज टीमों सहित कई डिवीजनों में लगभग 1,000 कर्मचारियों की छंटनी की है. खबरों की माने तो इस छंटनी से Microsoft के कुल 221,000 कर्मचारी में से 1 प्रतिशत से भी कम कर्मचारी प्रभावित हुए हैं. दरअसल, सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में Microsoft के कर्मचारियों की छंटनी होने का दावा किया जा रहा है. Also Read: क्या आप भी चाय के साथ खाते है ये चीजें… तो हो जाए सावधान!
एक्सियोस के अनुसार, यह कदम बड़ी टेक कंपनियों द्वारा नौकरियों में कटौती का एक और उदाहरण है, जो आर्थिक मंदी शुरु होने का संकेत देती है. बड़ी टेक कंपनियां एसे स्थिती में नोकरिओं में कटौती, छंटनी और नए भर्तियों पर रोक लगा देती हैं. बता दें कि आज सुबह ही ब्लूमबर्ग ने बताया है कि अमेरिका में आने वाले एक साल के अंदर आमेरिका में आर्थिक मंदी आने वाली है. गौरतलब है कि कोविड महामारी आने के कारण कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की सैलरी घटा दी और कईयों को नौकरी से निकाल दिया और इसी लिस्ट में अब माइक्रोसॉफ्ट भी शामिल हो गया है.
वहीं Microsoft ने 1,000 कर्मचारियों की छंटनी पर बयान देते हुए कहा कि, “ जुलाई में बहुत कम लोगों की छंटनी हुई थी और हमने अभी भी कंपनी में न्यूनतम पदों को समाप्त किया है. सभी कंपनियों की तरह हम नियमित रूप से अपनी बिजनेस प्राथमिकताओं का देखते हैं और उसी के अनुसार कंपनी का स्ट्रक्चर एडजस्ट करते हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण का खेल, पूर्व मंत्री ने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में ‘संजू बाबा’: जमीन पर बैठकर ली चाय की चुस्की, कहा- मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो…, मंत्री कैलाश और द ग्रेट खली भी हुए शामिल
- लखनऊ विवि और पुलिस ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा का दिया संदेश
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ