पिछले दिनों बहुत सी ऐसी खबरें सामने आईं हैं जिसमें कई बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपने सैकड़ों कर्मचारियों को एक साथ काम से निकाल दिया. आज सुबह ही ब्लूमबर्ग के एक रिपोर्ट में सामने आया है कि अगले एक साल अंदर आमेरिका में एक बड़ी मंदी आने वाली है. ऐसे ही खबर दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी के कंपनियों में से एक Microsoft को लेकर भी आई है. अमेरिका बेस्ड दिग्गज टेक कंपनी Microsoft की Xbox और एज टीमों सहित कई डिवीजनों में लगभग 1,000 कर्मचारियों की छंटनी की है. खबरों की माने तो इस छंटनी से Microsoft के कुल 221,000 कर्मचारी में से 1 प्रतिशत से भी कम कर्मचारी प्रभावित हुए हैं. दरअसल, सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में Microsoft के कर्मचारियों की छंटनी होने का दावा किया जा रहा है. Also Read: क्या आप भी चाय के साथ खाते है ये चीजें… तो हो जाए सावधान!
एक्सियोस के अनुसार, यह कदम बड़ी टेक कंपनियों द्वारा नौकरियों में कटौती का एक और उदाहरण है, जो आर्थिक मंदी शुरु होने का संकेत देती है. बड़ी टेक कंपनियां एसे स्थिती में नोकरिओं में कटौती, छंटनी और नए भर्तियों पर रोक लगा देती हैं. बता दें कि आज सुबह ही ब्लूमबर्ग ने बताया है कि अमेरिका में आने वाले एक साल के अंदर आमेरिका में आर्थिक मंदी आने वाली है. गौरतलब है कि कोविड महामारी आने के कारण कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की सैलरी घटा दी और कईयों को नौकरी से निकाल दिया और इसी लिस्ट में अब माइक्रोसॉफ्ट भी शामिल हो गया है.
वहीं Microsoft ने 1,000 कर्मचारियों की छंटनी पर बयान देते हुए कहा कि, “ जुलाई में बहुत कम लोगों की छंटनी हुई थी और हमने अभी भी कंपनी में न्यूनतम पदों को समाप्त किया है. सभी कंपनियों की तरह हम नियमित रूप से अपनी बिजनेस प्राथमिकताओं का देखते हैं और उसी के अनुसार कंपनी का स्ट्रक्चर एडजस्ट करते हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- बेरोजगारों के साथ लाखों की धोखाधड़ी: नौकरी का झांसा देकर 128 लोगों से ऐसी हुई ठगी, आरोपी गिरफ्तार
- इलाज के लिए अस्पताल जा रही महिला को बस ने कुचला, हुई दर्दनाक मौत, भतीजा घायल
- CM डॉ. मोहन ने बड़वानी को दी 2600 करोड़ की सौगात: टंट्या मामा के नाम पर ‘निवाली माइक्रो उद्वहन परियोजना’ करने की घोषणा, PSC अभ्यर्थियों को मंच से दी ये खुशखबरी
- अमित शाह की राष्ट्रीय सुरक्षा बैठक में शामिल हुए CM धामी, बोले- मादक पदार्थों की तस्करी पर कसी जा रही नकेल
- Avinash Elegance Collapsed : हादसे के बाद की Exclusive तस्वीरें और वीडियो…