वाशिंगटन। माइक्रोसॉफ्ट अपने लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज का नया संस्करण विंडोज 11 आज याने गुरुवार को लॉंच करने जा रही है. भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे इसे औपचारिक तौर पर लॉंच किया जाएगा, लेकिन सोशल मीडिया में विंडोज के नए नवेले संस्करण की तस्वीरें पहले ही सामने आ गई हैं.
लॉंचिंग से अलग स्त्रोतों से लिक हुई तस्वीरों में विंडोज 11 में नए यूजर इंटरफेस, स्टार्ट मीनू के अलावा बहुत सी तब्दीलियां नजर आ रही है. विंडोज 11 का नया यूजर इंटरफेस और स्टार्ट मीनू बहुत कुछ विंडोज 10X से मिलता-जुलता है. माइक्रोसॉफ्ट ड्यूल स्क्रीन के लिए विंडोज में सेटअप को सरल कर रहा था, लेकिन फिर इसे विंडोज 11 के लिए छोड़ दिया गया.
विंडोज 11 में सबसे बड़ा बदलाव टॉस्क बार में देखने को मिलेगा. एप्पल की तरह विंडोज 11 में भी एप आईकॉन को बीच किया गया है, लेकिन आप पुराने स्टाइल में भी लौट सकते हैं. इसके अलावा विंडोज 11 में माइक्रोसॉफ्ट राउंडेड कार्नर का उपयोग किया है. फाइल एक्सप्लोरर से लेकर एप्लीकेशन तक. यहां तक स्टार्ट मीनू में भी इसका इस्तेमाल किया गया है.
इसके अलावा विंडोज के टॉस्क बार में नया आईकोन देखने को मिला है, कयास लगाए जा रहे हैं कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 में फिर विंडोज विडगेट ला रहा है. इन विडगेट के जरिए समाचार, मौसम और अन्य वेब सामग्रियों को प्रस्तुत किया जाएगा.
विंडोज 11 में नया स्नेप कंट्रोल दिया गया है, इसमें सभी एप के मैक्सिमम बटन तक आसानी से पहुंच सकते हैं. यह कॉस्केडिंग विंडोज का आधुनिक स्वरूप है. इसमें विंडोज को अगल-बगल रखने के अलावा अपने डेस्कटॉप के हिसाब से अलग-अलग सेक्शन में रख सकते हैं.
हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट के एप स्टोर में फिलहाल कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है, लेकिन बताया जाता है कि कंपनी इसमें बड़ा बदलाव करने जा रही है. इसके अलावा कंपनी डेवलपर को अपने विंडोज एप्लीकेशन जमा करने की सुविधा के साथ एप्लीकेशन के थर्ड पार्टी प्लेटफार्म को भी अनुमति देने पर विचार रही है.