हेमंत शर्मा, इंदौर। microsoft outage today: क्राउडस्ट्राइक के अपडेट से माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस ठप हो गई है। देश दुनिया की तरह इसका असर इंदौर और ग्वालियर में भी पड़ा है। कई फ्लाइट देरी से रवाना की गई तो कई को तो रद्द करना पड़ गया। 

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन के चलते इंदौर एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसलेशन और यात्री परेशान

 मध्य प्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट पर हाल ही में फ्लाइट कैंसलेशन और देर से उड़ान भरने की समस्या सामने आई है। जिससे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में 8 फ्लाइट्स कैंसल हो चुकी हैं, और कई फ्लाइट्स में देरी हो रही है। यात्रियों को फ्लाइट्स के लेट होने की जानकारी काफी देर से मिल रही है, क्योंकि सूचनाएं ई-मेल के माध्यम से भेजी जा रही हैं। कई यात्री मेल चेक नहीं कर पाने के कारण एयरपोर्ट पर जाकर ही फ्लाइट के देर होने की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। 

कैंसलेशन की गई 8 फ्लाइट्स में से 4 दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और पुणे के लिए डिपार्चर थीं। ये चारों फ्लाइट्स अराइवल में भी कैंसल हो चुकी हैं। इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट से हर दिन 80 फ्लाइट्स का संचालन होता है। जिसमें 40 डिपार्चर और 40 अराइवल शामिल हैं।

बता दें कि रोजाना करीब 10 हजार यात्री इस एयरपोर्ट से यात्रा करते हैं। हालांकि, एयरपोर्ट पर आ रहे कई यात्रियों को इस माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के बारे में जानकारी है। वे उम्मीद कर रहे हैं कि स्थिति जल्द सामान्य हो जाएगी। विशेष रूप से इंटरनेशनल कनेक्टिंग फ्लाइट्स के यात्रियों को अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई बच्चों और बुजुर्गों को इस स्थिति के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्वालियर एयरपोर्ट पर कुछ फ्लाइट देरी से तो कुछ की गई कैंसल

1- मुंबई- ग्वालियर –

Indigo- 1 घंटे लेट आई

2- ग्वालियर- मुंबई –

Indigo 1 घंटे लेट जाएगी

3- दिल्ली-ग्वालियर-बंगलौर-
(Air India) कैंसल

4- बंगलौर-ग्वालियर- दिल्ली-
(Air India) कैंसल

आज कुल 4 फ्लाइट ही हैं। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m