माइक्रोसॉफ्ट (microsoft) ने वॉशिंगटन स्टेट में अपने बेलव्यू और रेडमंड कार्यालय से 559 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट (microsoft) अब तक सिर्फ सीएटल एरिया से ही 2,700 कर्मचारियों को निकाल चुकी है. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस छंटनी में माइक्रोसॉफ्ट के सिक्योरिटी ऑपरेशंस के एम्प्लॉइज शामिल हैं. ये लेटेस्ट छंटनी जनवरी में अनाउंस किए गए रेवेन्यू के साथ कंपनी के कॉस्ट स्ट्रक्चर को सुधारने के प्रयासों का एक हिस्सा है.

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने कहा था कि कंपनी कई बदलाव कर रही है. जिसकी वजह से FY23-Q3 (तीसरी तिमाही) के आखिरी में कंपनी की टोटल वर्कफोर्स में से 5% यानी 10,000 कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट की ग्लोबल वर्कफोर्स में टोटल 2,20,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं.

बता दें कि भारत में इंटरनेट होस्टिंग सर्विस देने वाली माइक्रोसॉफ्ट की GitHub इंडिया ने भी सोमवार को 140 इंजीनियर्स की छुट्टी कर दी है. कंपनी से निकाले गए कर्मचारियों को 2 महीने का सेवरेंस पे दिया गया है. कंपनी का कहना है कि ये छंटनी कर्मचारियों के पफॉमेंस के आधार पर नहीं की गई है.