Microsoft की आउटेज के कारण विदेशों के साथ-साथ देश में विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. इस बीच भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने एक एडवाइजरी जारी की है. CERT-In ने कहा है कि हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने CrowdStrike एजेंट फाल्कन सेंसर के लिए एक अपडेट जारी किया था और यह दिक्कत उसी अपडेट के कारण हो रही है. कई लोगों के सिस्टम क्रैश भी हो रहे हैं.

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज पर भाजपा नेता और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री तथा केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “Microsoft 365 और Microsoft सुइट का इस्तेमाल लाखों भारतीय करते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर कोई भी आउटेज कई कंपनियों के व्यवसाय और संचालन को बाधित करता है. मुझे उम्मीद है कि माइक्रोसॉफ्ट इसे बहाल करेगा. मुझे विश्वास है कि भारत सरकार माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करेगी कि सेवाएं यथाशीघ्र बहाल हो जाएं.”

वहीं, यूएई साइबर सुरक्षा परिषद ने बेहतर सुरक्षा के लिए क्रोम ब्राउजर को अपडेट करने का आग्रह किया है. डब्ल्यूएएम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई साइबर सुरक्षा परिषद ने जनता को अपने क्रोम ब्राउजर को Google द्वारा रिलीज रिलीज किए गए अपडेट को इंस्टॉल करें.

Cloud Outage के लिए सीधे तौर पर माइक्रोसॉफ्ट जिम्मेदार नहीं

गौरतलब है कि इस पूरे मामले में सीधे तौर पर माइक्रोसॉफ्ट को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है, क्योंकि यह दिक्कत CrowdStrike के कारण हो रही है और CrowdStrike ने इसे स्वीकार भी किया है. इस आउटेज के कारण बैंकिंग सेवाएं भी ठप पड़ी हैं. स्पाइसजेट ने कहा है कि वह बोर्डिंग के लिए मैनु्अल तरीके का इस्तेमाल कर रहा है. विस्तार ने यात्रियों से एयरपोर्ट पर समय से पहले पहुंचने की अपील की है.

CrowdStrike के सीईओ ने दिया बयान

क्राउडस्ट्राइक के अध्यक्ष और सीईओ जॉर्ज कर्ट्ज ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “क्राउडस्ट्राइक विंडोज के लिए जारी अपडेट में आई खामी के कारण प्रभावित ग्राहकों के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहा है। मैक और लिनक्स होस्ट प्रभावित नहीं हुए हैं. यह कोई साइबर अटैक नहीं है. समस्या बनी हुई है और उसकी पहचान हो गई है. टीम समाधान के लिए लगातार काम कर रही है.”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H