सुप्रिया पांडेय, रायपुर। स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोइया अपनी मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजन रसोइया संघ के बैनर तले बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर जुटे हैं. एक दिवसीय महाधरना में भिलाई-दुर्ग के रसोइया एकजुट हुए हैं.

संघ के पदाधिकारियों ने चर्चा में बताया कि सरकार उनकी मांगों को आगामी बजट में समाहित करे, जिससे उन्हें जल्द लाभ मिले. उन्होंने कहा कि सरकार को एक माह का अल्टीमेटम दिया है. यदि फरवरी में समस्या नहीं सुलझी तो फिर एकजुट होकर महाआंदोलन करेंगे.

बता दें कि 15 जनवरी को इसी धरना स्थल पर छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजन रसोइया कल्याण संघ के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे रसोइयों ने कलेक्टर दर पर मानदेय देने, शासकीय कर्मचारी का दर्जा, भविष्य निधि योजना से जोड़ने और भोजन पकाने के लिए गैस सिलेण्डर दिए जाने की मांग को लेकर एक दिवसीय महाधरना दिया था.