अनिल मालवीय, इछावर। मध्य प्रदेश में लगातार मध्यान्ह भोजन में अनियमिताएं की शिकायत आ रही है। ताजा मामला सीहोर के इछावर ब्लाक से सामने आया है। जहां एक सरकारी स्कूल में बच्चों को नियमित मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा है। जिससे उन्हें भूखे पेट रहकर पढ़ाई करनी पड़ रही है।
मामला इछावर जनपद क्षेत्र के सोहनखेड़ा मिडिल स्कूल का है। इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। बच्चों को कई बार भूखा रहकर पढ़ाई करना पड़ता है। बुधवार को भी संबंधित स्वसहायता द्वारा मिड-डे-मील नहीं बनाया गया। जिसकी वजह से पूरे दिन स्टूडेंट्स भूख-प्यास से तड़पते रहे।
ये भी पढ़ें- काम अधूरा देख भड़के कलेक्टर, VIDEO वायरल: कहा- ठेकेदार ने गांव का कर दिया सत्यानाश, FIR दर्ज करने के लिए निर्देश
स्टूडेंट्स ने बताया कि उन्हें अक्सर स्कूल में भूखा रहता पड़ता है। कभी कभार ही खाना बनता है। मध्यान्ह भोजन बनता भी है तो भर पेट खाना नहीं दिया जाता है। दो रोटी ही दी जाती है। और मांगने पर समूह के कर्मचारी डांटती है। वहीं हेडमास्टर ने भी बताया कि इससे पहले भी कई बार चार-चार, 5-5 तक मध्यान्ह भोजन नहीं बना। वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई थी, लेकिन अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है।
वहीं समूह की अध्यक्ष का कहना है कि गैस की टंकी खत्म होने की वजह से आज खाना नहीं बना है। वहीं उन्होंने भरपेट भोजन नहीं देने के सवाल पर कहा कि जितना ऊपर से आएगा, हम उतना ही देंगे।
खीर-पूरी की जगह परोसा गया मांस
बता दें कि इससे पहले रायसेन जिले में एक आंगनबाड़ी केंद्र के मध्यान्ह भोजन में मांस का टुकड़ा निकला था। जिससे आंगनबाड़ी केंद्र में हड़कंप मच गया था। बच्चे आंगनबाड़ी छोड़कर घर चले गए थे। बच्चों के पालकों ने भी इसका विरोध किया था। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ें- MP में आदिवासी लड़की से गैंगरेप: 3 दोस्तों ने दिया वारदात को अंजाम, तीनों गिरफ्तार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक