चेतन योगी, देवास। Mid-Day Meal Scam: मध्य प्रदेश सरकार बच्चों के अच्छे पोषण के लिए मध्यान्ह भोजन उपलब्ध करवाती है। जिसमें उन्हें वो भोजन मिले जिससे उनका स्वास्थ्य बेहतर हो। लेकिन देवास जिले में कुछ अफसरों ने बच्चों के निवाले में भी अपना फायदा तलाश कर उनकी थाली में ‘घोटाले का छेद’ कर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया। जिम्मेदारों ने मिड-डे मील के नाम पर 23 लाख रुपए परिवार वालों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। मामला उजागर होने पर कलेक्टर ने भोजन प्रभारी समेत 3 अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है।
जिला पंचायत में पदस्थ मध्याह्न भोजन प्रभारी, पूर्व प्रभारी और ऑपरेटर को कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने गंभीर आर्थिक अनियमितताओ के चलते बर्खास्त कर एफआईआर के निर्देश दिए हैं। साथ ही उनसे पूरी रकम भी वसूली जाएगी। पूरा मामला जिला पंचायत से सामने आया है जहां मध्याह्न भोजन प्रभारी अपर्णा जैन, पूर्व प्रभारी आरती किरावर और कंप्यूटर ऑपरेटर अमन व्यास के खिलाफ भारी गड़बड़ी की शिकायत सामने आई थी। जांच में करीब 23 लाख रुपये की आर्थिक अनियमितता सामने आई है।
आरोप है कि मध्याह्न भोजन के नाम पर कूटरचित खातों में राशि ट्रांसफर की गई। जिसमें अपने और परिवारजनों के खातों में पैसे डाले गए। जांच में यह भी सामने आया है कि कंप्यूटर ऑपरेटर अमन व्यास ने लगभग 12 लाख 29 हजार रुपये की राशि का गबन किया गया। भोजन प्रभारी अपर्णा जैन ने 2 लाख 48 हजार और पूर्व प्रभारी आरती किरावर ने 8 लाख 53 हजार का घोटाला किया है।
जिला पंचायत के SS सिह अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने मीडिया को बताया कि 23 लाख की आर्थिक अनियमितता के चलते मध्याह्न भोजन प्रभारी अपर्णा जैन, पूर्व प्रभारी आरती किरावर और कंप्यूटर ऑपरेटर अमन व्यास को बर्खास्त करने संबंधित नोटिस और एफआईआर के निर्देश दिए गए है। तीनो ने 23 लाख की राशि कूटरचित खातों में डालने का फर्जीवाड़ा किया है। यह फर्जीवाड़ा साल 2021 से 2023 के दरमियान का है। साथ ही टीम की जांच जारी है, जिसमे अन्य खुलासे होना बाकी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


