पटना। महाराष्ट्र के MIDC क्षेत्र में स्थित सोलर पैनल निर्माण फैक्ट्री में पानी की टंकी फटने से बिहार के छह मजदूरों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इसे अत्यंत दुखद घटना बताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक मजदूर के परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है। साथ ही घायल बिहारवासियों के समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने दिल्ली स्थित बिहार के स्थानिक आयुक्त को घायलों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने तथा मृतकों के पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।

ये है मामला

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक औद्योगिक हादसे में बिहार के छह मजदूरों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 9:30 बजे बुटीबोरी MIDC क्षेत्र में स्थित अवादा इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड की सोलर पैनल निर्माण फैक्ट्री में हुआ। फैक्ट्री नागपुर-चंद्रपुर राजमार्ग के पास स्थित है।

हाई प्रेशर से फटी पानी की टंकी

जानकारी के अनुसार मजदूर फैक्ट्री परिसर में एल्युमिनियम से बनी पानी की टंकी के पास निर्माण कार्य कर रहे थे। इसी दौरान रामा बांध से लाए गए पानी से टंकी की टेस्टिंग की जा रही थी। अचानक पानी का दबाव बढ़ने से टंकी में जोरदार धमाका हुआ और उसका ढांचा ढह गया। आसपास काम कर रहे मजदूर मलबे और तेज बहाव वाले पानी की चपेट में आ गए।

मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों की पहचान पश्चिम चंपारण के अरविंद ठाकुर (28) और बुलेट इंद्रजीत शाह (30), पहाड़पुर के अशोक पटेल (42) तथा मुजफ्फरपुर के अजय पासवान (26), सुधांशु कुमार साहनी (36) और शमीम अंसारी (42) के रूप में हुई है। मृतकों में दो मुजफ्फरपुर और दो बेतिया जिले के निवासी थे।

रेस्क्यू ऑपरेशन और जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फायर ब्रिगेड और राहत दल मौके पर पहुंचे। घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में टंकी के कमजोर स्ट्रक्चर और तकनीकी खामी की आशंका जताई है। मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।

मुआवजे का ऐलान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं संबंधित कंपनी ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 30 लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति जताई है। बिहार सरकार की ओर से घायलों को 10-10 लाख रुपये सहायता देने और इलाज का पूरा खर्च कंपनी द्वारा उठाने की घोषणा की गई है।