मनोज उपाधयाय, मुरैना। मुरैना सिविल लाइन थाने में महिला, उसकी बेटी और कुछ लोग एक अधेड़ को पीटते हुए लाए। जैसे ही थाने के सामने यह लोग पहुंचे तो युवती ने अपनी चप्पल उतारी और पुलिस से सामने ही अधेड़ को चप्पलों पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान युवती चिल्ला-चिल्लाकर कह रही थी कि बोल कितनी लुगाइयों (औरतों) को बेचेगा तू? चप्पलों से पीटते हुए युवती यह बातें लगातार दोहराती रही। अधेड़ की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

इसे भी पढ़ेः VIDEO: प्रेमी के साथ ‘प्रेम मिलन’ में लिप्त पत्नी को पति ने रंगे हाथ पकड़ा, दोनों की पेड़ से बांधकर पिटाई की, लोग देखते रहे तमाशा और बनाते रहे वीडियो 

दरअसल पूरा मामला महिला तस्करी ( women trafficking) से जुड़ा है।  इतने संवेदनशील मामले में भी सिविल लाइन थाने में किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की। दोनों पक्षाें को शांत कराकर थाने से भेज दिया।

हैरान कर देने वाला यह घटनाक्रम शनिवार की दोपहर पहले तो वैरियर पर हुई। इसके बाद सिविल लाइन थाने के सामने विवाद हुआ। मुरैना की होमगार्ड ऑफिस के पास रहने वाली फूलवती जाटव, उसकी बेटी काजल, राजस्थान के जगाईकापुरा गांव निवासी 45 साल के मुरारी पुत्र चंदन गुर्जर को लेकर पहुंची। फूलवती ने गिरेवान पकड़ते हुए मुरारी गुर्जर से पहले तो अपनी बड़ी बेटी के बारे में पूछा। इसी दौरान काजल ने मुरारी का गिरेवान पकड़ा और चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़ेः ग्वालियर हाईकोर्ट का अनूठा आदेशः पत्नी से मारपीट करने वाले पति को ‘घर जमाई’ बनने की सजा दी, कहा- एक महीने तक ससुराल में पत्नी के साथ रहो, उसके बाद करेंगे सुनवाई 

युवती ने खुद के अपहरण की भी जताई आशंका 

युवती ने कहा कि मेरी बड़ी बहन के बाद मुरारी उसका भी अपहरण कर बेचने का प्रयास में है। काजल का आरोप है, कि मुरारी ने उसके पीछे दो युवक लगा दिए हैं, जो उसका पीछा करते रहते हैं। काजल जब मुरारी को चप्पलें मार रही थीं, तब एक पुलिसकर्मी वहां आता है जो पहले तो देखता है फिर बीचबचाव करता है।

इसे भी पढ़ेः 1 से 5 मार्च तक एमपी में पौधरोपण महाअभियानः अभियान को सफल बनाने जिला स्तरीय समिति गठित, 5 मार्च को राज्य और जिला स्तर समारोह में दिए जाएंगे ‘प्राणवायु पुरस्कार’

इसके बाद दोनों पक्षो को टीआइ विनय यादव के समक्ष पेश किया जाता है। वहां भी काजल व उसकी मां महिलाओं को बेचने व अपहरण के आरोप मुरारी गुर्जर पर लगाती है। बावजूद मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। दोनों पक्षाें को शांत कराकर थाने से भेज देते ही।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus