हकिमुददीन नासिर, महासमुंद। महासमुंद जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें देशी शराब दुकान से बोरियों में भर कर शराब ले जाते युवकों साफ तौर पर देखा जा सकता है. इस वीडियो से शासकीय शराब दुकानों से कोचियों को शराब की सप्लाई नहीं करने का आबकारी विभाग के दावों की पोल खोल कर रख दी है.
यह भी पढ़ें : 30 सितंबर को साय कैबिनेट की बैठक : नए मुख्य सचिव के स्वागत के साथ निवृतमान मुख्य सचिव को दी जाएगी विदाई
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चार युवक सितली नाला स्थित देशी शराब दुकान से एक बोरी में शराब लेकर निकल रहे और उस बोरे को स्कूटी पर रखता हुआ दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो में काला व सफेद टी शर्ट पहने एक युवक बोरे को हाथ से पकड़े बाहर निकल रहा है,

बताया जा रहा है कि उस युवक का नाम कुशाल राय है, जो कुछ महीने पहले इसी देशी शराब दुकान में सैल्समेन का काम किया करता था, और अब इस्तीफा दे चुका है. अब उसी दुकान से बोरा लेकर बाहर आता वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो 15 दिन पुराना बताया जा रहा है.
मीडिया जब वायरल वीडियो की हकीकत जानने सितली नाला स्थित देश शराब दुकान पहुंचा, तो वायरल वीडियो में दिख रहा युवक दुकान परिसर के अंदर बैठा मिला. जब पत्रकार वीडियो बनाने लगा तो वहां मौजूद युवक गाली-गलौज करने लगे. इसकी जानकारी आबकारी विभाग को दी गई.
सूचना पर आबकारी विभाग के सहायक आबकारी अधिकारी अपने दल बल के साथ पहुंचे तो वही युवक कुशल राय अपने दो-तीन साथियों के साथ वहीं मिला. सहायक आबकारी अधिकारी ने उससे शराब दुकान में आने की वजह पूछी तो वह अपने दोस्त को छोड़ने आने की बात बताई. जबकि वायरल वीडियो में पूरा वाकया साफ नजर आ रहा है. अब इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी का रटा-रटाया जवाब है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
देखिए वायरल वीडियो –