भिंड. मेहगांव सब्जी मंडी में आधी रात को भीषण आग लग गई. इस आगजनी में लगभग दो दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गई. तीन फायर बिग्रेड की गाडियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आगजनी से व्यापारियों को लाखों रुपए की क्षति पहुंची है.
तीन दमकल वाहनों ने बुझाई आग
जानकारी के अनुसार रात 12 बजे मंडी में आग लगी. आग ने देखते-देखते ही विकराल रूप ले लिया और आसपास के दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आगजनी की सूचना पर तीन फायर बिग्रेड की गाड़ी मेहगांव, भिण्ड और मालनपुर से मौके पर पहुंची और पानी की बौछार छोड़कर आग पर काबू पाया. आग की विकरालता का अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि तीन दमकल वाहनों की मदद से काबू पाया गया. इस दौरान दो दर्जन दुकानें आग से जलकर खाक हो गई. इस आगजनी से कोई जनहानि की सूचना नहीं है. आग मंडी के बिजली ट्रांसफार्मर में हुए शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है.