प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। मध्यप्रदेश के देवास में ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने आधी रात कंजरों पर बड़ी कार्रवाई की। बीती रात पुलिस के 400 जवानों ने कंजरों के डेरों पर छापा मारकर लगभग 5 करोड़ का सामान बरामद किया।
पूरी कार्रवाई उज्जैन आईजी और डीआईजी के मार्गदर्शन की गई। टीम में 2 एडिशनल एसपी, 8 DSP और 24 थाना प्रभारी भी शामिल थे। पुलिस ने 1 दर्जन से अधिक फरार बदमाशों को हिरासत में लेकर उसने 5 करोड़ से अधिक का मशरूका बरामद किया। पुलिस की कार्रवाई पूरी रात चलती रही। पुलिस ने अवैध शराब समेत उनके सभी अवैध ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। बता दें कि कंजर गिरोह ने मध्यप्रदेश समेत कई पड़ोसी राज्यों में आतंक मचा रखा था।
कंजरों के डेरों से जब्त किए गए ये सामान
कंजरों के डेरों से 100 से ज्यादा बाइक, एक दर्जन चार पहिया वाहन, देसी कट्टे, ट्रैक्टर- ट्रॉली, पिकअप, पानी की मोटर्स, ट्रक कटिंग का सामान, दर्जनों एसी, फ्रिज, मोबाइल, तार, कपड़े, जूते, दवाईयां, एक दर्जन मवेशी और अन्य चोरी के सामान बरामद किए गए।
ट्रक कटिंग का वीडियो वायरल के बाद जागी पुलिस
कुछ दिन पहले देवास का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो युवा ट्रक कटिंग करते हुए दिखाई दे रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत देर रात बड़ी कार्रवाई की।
चार सौ पुलिस जवानों ने दी दबिश
इस पूरे कार्रवाई में 400 पुलिसकर्मी के दल बल के साथ एसपी डॉ शिव दयाल सिंह, 2 एडिशनल एसपी, 8 डीसीपी, 24 थाना प्रभारियों ने रात दो बजे कंजरों डेरों पर एक साथ दबिश दी। टीम ने 5 करोड़ से ज्यादा का मशरूका बरामद किया है। एक दर्जन फरारी बदमाश भी हिरासत में लिए गए हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई बॉडी वॉर्न कैमरे और ड्रोन कैमरों की निगरानी से की।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक