राजस्थान. भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान राजस्थान के हनुमानगढ़ में क्रैश हो गया. इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है. वहीं पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

बताया जा रहा है कि हनुमानगढ़ के बहलोल नगर में सोमवार सुबह एक मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया. हवा में लहराता हुआ मिग एक घर पर गिर गया. फाइटर जेट क्रैश होने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक के गंभीर रूप से घायल हो होने की खबर है. फाइटर जेट क्रैश होने की सूचना पर पीलीबंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार हादसे में पायलट सुरक्षित बच गया. हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गैर हैं.

Rajasthan News: इन बेटियों को जल्द स्कूटी देने वाली है राजस्थान की गहलोत सरकार

ये भी पढ़ें-